21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएस के निरीक्षण में गायब पाये गये सीएचसी के बीसीएम, कमियां दूर करने को सात दिन की मोहलत

कमियां दूर करने को सात दिन की मोहलत

भवानीपुर. पूर्णिया सीएस डॉ. प्रमोद कुमार कन्नौजिया ने मंगलवार को सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. करीब तीन घंटे तक किये गए निरीक्षण के दौरान सीएस ने अस्पताल में कई खामियां पकड़ी और मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार उपरोझिया को सभी खामियों को सात दिन के अंदर दूर करने का सख्त निर्देश दिया . निरीक्षण के दौरान सीएस ने पाया कि अस्पताल में लगाने के लिए भेजी गई कई महत्वपूर्ण मशीन और बेड पर बिछाने के लिए भेजा गया चादर कई महीनों से स्टोर में धूल फांक रहा है. इस स्थिति को देख सीएस काफी नाराज दिखे और उन्होंने मौके पर मौजूद पदाधिकारी एवं प्रधान लिपिक से सवालिया लहजे में पूछा कि आप यहां किस लिए कार्यरत हैं. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि इन सभी मशीनों को जल्द अस्पताल में व्यवस्थित रूप से लगाने का काम करें और सभी बेड पर नया चादर बिछा हुआ होना चाहिये. निरीक्षण के दौरान सीएस ने पाया कि अस्पताल में कार्यरत बीसीएम महीने में दो दिन अस्पताल आते हैं. इसपर उन्होंने स्पष्ट कहा कि अस्पताल से गायब रहनेवाले बीसीएम के विरुद्ध कड़ी विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने अस्पताल के जर्जर हो चुके मुख्य भवन के नीचे चलने वाले सभी कार्यालय और पैथोलॉजी को तुरंत दूसरे भवन में शिफ्ट करने का आदेश दिया. सीएस डाॅ कन्नौजिया ने कहा कि जर्जर भवन के संबंध में विभाग को लिखा जा चुका है और बहुत जल्द इस दिशा में कार्रवाई की जायेगी. निरीक्षण के दौरान सीएस ने प्रसव वार्ड, ओपीडी कक्ष, दवा वितरण कक्ष, प्रसव कक्ष, कोरोना वार्ड सहित सभी जगहों का काफी बारीकी से निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीएस के साथ यूनिसेफ के सलाहकार शिव शंकर ठाकुर, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके चौधरी, डॉ स्नेहलता कुमारी, डॉ आरएन सिन्हा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel