22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एकम्बा में 25 वर्षों के बाद पांच दिसंबर तक त्रिकुंज महायज्ञ से वातावरण रहेगा भक्तिमय

प्रखंड के एकम्बा पंचायत के वार्ड छह स्थित उत्तर टोल एकम्बा में 25 वर्षों के बाद त्रिकुंज महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है.

जलालगढ़. प्रखंड के एकम्बा पंचायत के वार्ड छह स्थित उत्तर टोल एकम्बा में 25 वर्षों के बाद त्रिकुंज महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इसका वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत उदघाटन रविवार को किया गया. आयोजकों ने बताया कि पांच दिसंबर तक पूजन सहित अखंड संकीर्तन का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए कुल 24 कीर्तन मंडलियों द्वारा समयानुसार संकीर्तन किया जा रहा है. त्रिकुंज में बनाये गए तीन यज्ञ मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं. यज्ञ स्थल पर त्रिकुंज सहित कुल 51 देवी देवताओं की स्थापित किया गया है. इसके लिए त्रिकुंज सहित सात मंदिर का निर्माण पूजन स्थल पर किया गया है. त्रिकुंज में प्रथम श्रीकुंज, द्वितीय ललिता कुंज और तृतीय विशाखा कुंज में अखंड संकीर्तन किया जा रहा है. जहां पुरोहितों द्वारा लगातार पूजन पाठ का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही तीनों कुंज में हरे राम हरे कृष्ण धुन से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. लगातार 108 घंटे तक संकीर्तन किया जायेगा. वहीं आयोजन स्थल पर भव्य मेले का भी आयोजन किया गया है. आयोजकों में पूर्व प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश मंडल उर्फ गुड्डू यादव, पूर्व मुखिया श्यामानंद साह, जयकिशन उर्फ ढोढ़ी झा, नीरज मिश्र, संजय झा, प्रकाश मिश्र, सुखाई पासवान, देवेंद्र झा, संजय हाजरा, अमरेंद्र झा, मुकेश शुक्ल, दीपक मिश्र, लक्ष्मी पासवान, अजय कुमार, अशोक पासवान, विनय झा, जगदेव पासवान, अरुण पासवान, अंकेश पासवान, गोविंदा झा, मिथिलेश, चंदन, मंटू पासवान, आदित्य, आदि यज्ञ स्थल सहित त्रिकुंज को सफल बनाने में जुटे हुए नजर आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel