प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. प्रखंड के चांदी पंचायत के चांदी कठवा गांव में शांति यज्ञ व रामधुनी संकीर्तन का विधिवत शुभारंभ बैधनाथ मेहता,मनोज कुमार मोनू,अशोक मेहता,शंकर मेहता,संतोष मेहता,राजेंद्र मेहता,अचिंत मेहता,परमानन्द मेहता,हेमनारायण मेहता,अजय मेहता संग सभी ग्रामीणों ने मिलकर किया . यह 12 मार्च संध्या तक होगा जिसका विसर्जन 13 मार्च को किया जायेगा. उपसरपंच अशोक मेहता,अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष मनोज मोनू ने बताया कि हमलोग पूरे गांव की शांति समृद्धि और यश की प्राप्ति के लिए यह यज्ञ समस्त ग्रामीणों के सहयोग से कर रहे हैं. इस यज्ञ को सफल बनाने के लिये मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष अमित कुमार,प्रियम कुमार बंटी,रॉकी कुमार,शांतानु मेहता,धनंजय मेहता,संकल्प कर्ता विनोद मेहता, अभिषेक मेहता, राजकिशोर जेके, शंकर कुमार, अंशु कुमार, राजेश मेहता, नितीश कुमार, संगम कुमार, मिलन कुमार, अजय मेहता, मनोज कुमार दास, संजय मेहता,बबजन मेहता, प्रो उमेश मेहता, आनंद कुमार, प्रीतम मेहता, छोटू मेहता, विक्की कुमार, प्रेम गोलू, पमपम, रवि, राजा, दीपक मुन्ना मेहता आदि ने अपना अहम योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

