11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवा उत्सव में पूर्णिया के कलाकारों का शानदार प्रदर्शन

समूह नृत्य में पूर्णिया के प्रतिभागियों को मिला प्रथम स्थान

समूह नृत्य में पूर्णिया के प्रतिभागियों को मिला प्रथम स्थान

पूर्णिया. मधुबनी में 23 और 24 दिसंबर को कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार एवं जिला प्रशासन, मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2025 में मंगलवार को राज्य के विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों द्वारा समूह लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में पूर्णिया के प्रतिभागियों ने समूह लोक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.समूह के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत नृत्य ”झिझिया नृत्य” प्रस्तुति किया गया. दर्शकों ने खूब तालियां बजायी. पूर्णिया जिला के प्रतिभागियों क्रमशः कुमारी अंकित सिंह, खुशी कुमारी, भूमि नंदी मुस्कान, कुमारी मेघा स्वर्णकार,सरस कुमारी, अलका राजदीप मुखर्जी, अजय कुमार दास, मेघा कुमारी द्वारा संयुक्त रूप अपने प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. मंत्री कला संस्कृति एवं पर्यटन विभाग अरुण शंकर प्रसाद ने समूह नृत्य के प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. पूर्णिया के जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतिभागियों द्वारा झिझिया लोक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला का नाम रोशन किया है. इसके लिए उन्होंने प्रतिभागियों को राज्य एवं देश स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी. उक्त आशय की जानकारी जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी पंकज कुमार पटेल ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel