– पूर्णिया विवि में अब अंतिम दौर में साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्णिया. पूर्णिया विवि में 17 विषयों में 168 पदों पर गेस्ट लेक्चरर की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार अब अंतिम दौर में पहुंच गया है. कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह की पहल पर जल्द ही महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर हो जायेगी. पूर्णिया विवि के मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 26 को सोशियोलॉजी, 27 को साइकोलॉजी, 28 को जियोग्राफी और 29 को हिस्ट्री विषय के रिक्त पदों पर गेस्ट लेक्चरर के लिए इंटरव्यू लिया जायेगा. इससे पहले कई विषयों का साक्षात्कार संपन्न हो चुका है. गौरतलब है कि फीजिक्स 11, कैमिस्ट्री 16, मैथमैटिक्स 15, बॉटनी 08, जूलॉजी 08, कॉमर्स 06, पॉलिटिकल साइंस 14, हिस्ट्री 09, जियोग्राफी 09, साइकोलॉजी 20, सोशियोलॉजी 13, होम साइंस 03, एंसिएंट इंडियन हिस्ट्री 02, हिन्दी 12, इंग्लिश 17, म्यूजिक 01, उर्दू 04 समेत कुल 168 गेस्ट लेक्चरर बहाल होंगे. अंगीभूत कॉलेजों में रिक्तियों के आलोक में यह नियुक्ति की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

