प्रतिनिधि, बनमनखी . बीते शुक्रवार करीब 9 बजे रात्रि शिशवा ढाला से 500 मीटर पूर्व पूर्णिया से सहरसा की ओर जानेवाली पैसेंजर ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत हो गई. इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात दस बजे के आसपास रेलवे पुलिस के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि शिशवा ढाला से 500 मीटर पूरब ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. युवक की पहचान नहीं हो पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है