वक्फ कानून पर कहा : अब इंतजार का नहीं, जिहाद का वक्त
Amour vidhan sabha अमौर/बैसा. अमौर विधानसभा के अपने प्रत्याशी अख्तरुल ईमान के पक्ष में अमौर प्रखंड मुख्यालय के हाई स्कूल स्टेडियम मैदान में सोमवार को आयोजित जनसभा में एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी-तेजस्वी पर एक साथ हमला बोला. ओवैसी ने कहा कि मोदी घुसपैठिया तो तेजस्वी चरमपंथी कहकर मुसलमानों को बदनाम करते हैं. तेजस्वी की नजर में मैं चरमपंथी इसलिए हूं कि मेरे चेहरे पर दाढ़ी, सिर पर टोपी है और मैं किसी की गुलामी में नहीं हूं. ओवैसी ने वक्फ कानून पर कहा कि अब इंतजार का नहीं, बल्कि जिहाद का वक्त है. हमारे दरगाहों और खानकाहों को खत्म करने की साजिश हो रही है. वक्फ कानून भारत के संविधान के खिलाफ है. सभा में ओवैसी ने भीड़ से सवाल किया कि अगर तीन फीसदी आबादी वाला नेता उपमुख्यमंत्री बन सकता है, तो 17 फीसदी मुसलमान मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकता. ओवैसी ने कहा कि मुसलमान अब किसी के झांसे में आने वाले नहीं हैं. दशकों से मुसलमानों के वोट का इस्तेमाल सत्ता हासिल करने के लिए किया गया, लेकिन बदले में इस समुदाय को सिर्फ उपेक्षा मिली. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को अब अपना हक खुद लेना होगा. जनसभा में एमआइएमआइएम प्रत्याशी अख्तरुल ईमान, हाजी जैनुल आबदीन, मुन्ना मुस्ताक, आजम रब्बानी, फरहान यजदानी, सरबर खान, मुनव्वर आलम, सादिक आलम, तकसीर आलम आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

