amaur assembly elections news 2025 : बैसा/जानकीनगर. सांसद पप्पू यादव ने अमौर विस के कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुल जलील मस्तान के पक्ष में बैसा प्रखंड अंतर्गत मजगामा हाट में रोड शो किया, जबकि बनमनखी विस के कांग्रेस प्रत्याशी देवनारायण रजक के पक्ष में चकमका बाजार में जनसभा की. मजगामा हाट में सांसद पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से इंसानियत का पैगाम देती है. जनता के हर मुद्दे पर आवाज उठाती है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार संघर्ष जारी है. हमने हमेशा जनता की सेवा की है. उन्होंने औवेसी पर निशाना साधते हुए कहा कि हैदराबादी बिरयानी को चुनाव के समय ही सीमांचल याद आती है. यहां के लोगों के दुख दर्द से कोई मतलब नहीं है. वक्ताओं में असम के कांग्रेस प्रभारी असलम अलीक ने भी कांग्रेस की नीतियों और लक्ष्यों को सामने रखा. मजगामा हाट में मुजफ्फर गुर्जर, डाॅ सोएब अख्तर,पूर्व प्रमुख प्रवेज आलम ,महफूज आलम,अबु शायम, गुलाम रब्बानी हरिपुरी, बिरेन्द्र झा, पूर्व मुखिया आसिफ,शमसाद आलम, इकबाल, हैदर आलम, संजीर आलम, अब्दुल, शमीम आलम, जाहिद आलम, शाहनवाज आलम, फिरदोश आलम आदि कार्यकर्ता मौजूद थे. इधर, चकमका बाजार में सांसद पप्पू यादव ने कहा कि कल हमारे नेता खरगे जानकीनगर आएंगे. सभा में कर्नाटक के सांसद डॉ सैयद नासिर हुसैन ने कहा कि कांग्रेस जोड़ने की बात करती है और भाजपा बांटने-लड़ाने की बात करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

