महागठबंधन में राजद नेतृत्व को बड़ा मन दिखाना चाहिए कोशी- सीमांचल में कांग्रेस को मिले ज्यादा से ज्यादा सीट पूर्णिया. सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में चल रही खींचातनी के बीच पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन के सबसे बड़ा घटक राजद नेतृत्व को बड़ा दिल दिखाना चाहिए. 100 से 90 सीटों में उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए और शेष सीट गठबंधन के अन्य दलों में देना चाहिए. गठबंधन में कांग्रेस, माले, सीपीएम एवं सीपीआई पार्टी का सम्मान होना होना चाहिए. सांसद श्री यादव बुधवार को स्थानीय अर्जुन भवन में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे बड़ी पार्टी है और गठबंधन में है. कांग्रेस का सबसे बड़ा आधार सीमांचल और कोशी का इलाका है. ऐसी परिस्थिति में इन इलाकों में कांग्रेस में अधिक सीट का होना बनता है. उन्होंने कहा कि सरकार बनाने में एनडीए को समाप्त करने के लिए राजद को महागठबंधन धर्म का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजद नेतृत्व खुद को सीएम फेस बता रहे हैं तो अपना बड़ा दिल दिखाये. सांसद ने कहा कि राजद नेतृत्व को अविलंब 48 घंटे के अंदर जनता को यह मैसेज देना चाहिए कि एनडीए में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है. एनडीए में मांझी और कुशवाहा को दरकिनार किया जा रहा है. इधर जदयू में नीतीश कुमार के पुत्र की इंट्री न हो, इसको रोकने में बीजेपी लगी हुई है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन एक है और मजबूत है. बिहार के गरीब एवं दलितों के साथ जो नाइंसाफी हुई है, उसके खिलाफ राहुल गांधी के नेतृत्व में इन मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे. राज्य से पलायन को रोकने का काम किया जायेगा और रोजगार का सृजन होगा. उन्होंने कहा कि एसआइआर के अंतर्गत राज्य में वोटरों की समीक्षा के दौरान घुसपैठिये नहीं मिले. उन्होंने कहा कि यह मुद्दा ही गलत था. इस मौके पर सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, इस्राइल आजाद, श्रीनगर प्रमुख मो शाहनवाज, हजारी मेहता, मो दुल्हा, करन यादव नितेश गुप्ता, ललन यादव, अभिषेक आनन्द आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

