पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय में अगले कुलानुशासक के चयन को लेकर सबकी नजर है. वर्तमान कुलानुशासक प्रो विनोद कुमार ओझा इसी महीने टीएमबीयू भागलपुर में परीक्षा नियंत्रक के पद पर योगदान देंगे. चूंकि कुलानुशासक का पद प्रशासनिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए विभिन्न नामों पर विवि प्रशासन की ओर से अभी से मंथन किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, कुछ पदाधिकारी इस पद के इच्छुक हैं. हालांकि कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह पर ही सारा निर्णय टिका है. चर्चा है कि कोई चौंकानेवाले नाम भी विवि प्रशासन की ओर से राजभवन को अनुशंसा की जा सकती है. गौरतलब है कि अभी तक पूर्णिया विवि में तीन ही कुलानुशासक हुए हैं. प्रो अंजनी कुमार मिश्रा, प्रो दिलीप कुमार झा के बाद प्रो विनोद कुमार ओझा ने यह पद पूर्णकालिक के तौर पर पूरा किया है. साथ ही विवि परिसर में विधि व्यवस्था कायम रखने में अहम भूमिका भी निभायी. इसलिए यह तय है कि अगले कुलानुशासक का चयन भी अनुभव और सूझबूझ के आधार पर ही किया जायेगा. फिलहाल, सबकी निगाहें विवि प्रशासन पर टिकी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

