– केंद्रीय कोटे से एक छात्रा ने की रिपोर्टिंग पूर्णिया. पूर्णिया मेडिकल कॉलेज ने एमबीबीएस के बाद महज तीन साल में पीजी स्तर की छलांग लगायी है. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, पूर्णिया में स्नातकोत्तर स्तर के लिए डीएनबी की स्वीकृति मिल जाने के बाद नामांकन के लिए स्टूडेंट्स का आना शुरू हो गया है. केन्द्रीय कोटे से एक छात्रा ने इसकी रिपोर्टिंग की है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जीएमसीएच के एकेडमिक प्रभारी प्रो. डॉ. एके झा ने बताया कि डीएनबी गायनी में 2 केन्द्रीय कोटे एवं 3 राज्य कोटे से कुल 5 स्टूडेंट्स के लिए अनुमति मिलने के बाद इस स्तर की डिग्री के लिए शिक्षण कार्यक्रम की अब शुरुआत हो गयी है. इसमें केंद्र के कोटे से एक स्टूडेंट ने फिलहाल अपनी रिपोर्टिंग दर्ज करायी है. जल्द ही यहां सभी सीटों पर स्टूडेंट्स के आने की उम्मीद है. बताते चलें कि जीएमसीएच को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (एनबीइएमएस) की ओर से गहन छानबीन के बाद इसी वर्ष अप्रैल माह में डीएनबी पाठ्यक्रम के लिए पहले पीडियाट्रिक्स और फिर जून माह में गायनी के लिए एप्रूवल मिला है. यहां अब पीडियाट्रिक्स में दो और गायनी में पांच सीट उपलब्ध हो गयी है जिससे इन दो विषयों में एमबीबीएस के बाद मेडिकल के स्टूडेंट्स को डीएनबी करने का मौका मिलेगा. यह है डीएनबी डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (डीएनबी) एक उपाधि है जो राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) की ओर से प्रदान की जाती है. यह भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त शैक्षणिक निकाय है. यह उन उम्मीदवारों को दिया जाता है जिन्होंने एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर ली है. इस पाठ्यक्रम को पीजी स्तर के समकक्ष दर्जा प्राप्त है. 10 दिसंबर को तीसरे बैच की एप्रन सेरेमनी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, पूर्णिया में यूजी के लिए एमबीबीएस छात्रों के तीसरे बैच के लिए एप्रन सेरेमनी की भी तैयारी तेज हो गयी है. अगले माह 10 दिसम्बर को एप्रन सेरेमनी का आयोजन निर्धारित किया गया है. यूजी के लिए भी तीसरे बैच में स्टूडेंट्स की संख्या लगभग पूर्ण होने को है . गौरतलब है कि जीएमसीएच, पूर्णिया में वर्ष 2023 में एमबीबीएस का प्रथम बैच प्रारंभ हुआ था. एनएमसी की ओर से यहां 100 सीट की अनुमति दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

