पूर्णिया. किसी भी स्कूल में शिक्षकों के बीच मारपीट की घटना होती है और जातिसूचक शब्द का उद्बोधन होता है तो वैसे शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. इस आशय का एक पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रफुल कुमार मिश्र ने जारी किया है. डीइओ ने पत्र के माध्यम से कहा है कि प्रायः विद्यालयों में शिक्षक-शिक्षिका के बीच मारपीट की जानकारी मिल रही है. उन्होंने कहा है कि सभी जानते हैं कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है. विद्यालय में प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक-शिक्षिका से शालीनतापूर्ण व्यवहार, मृदुभाषी एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में उपस्थिति तथा समयबद्ध एवं निष्ठापूर्वक शैक्षणिक कार्य की अपेक्षा की जाती है. डीइओ श्री मिश्र ने जिले के सभी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को निर्देश दिया है कि विभागीय ड्रेस कोड एवं शालीन परिधान के एसओपी का पालन करते हुए विद्यालय में विभाग द्वारा निर्धारित ससमय उपस्थित होंगे. इसी तरह सभी शिक्षक-शिक्षिका पाठ्य-टीका तैयार कर उसके अनुरूप ही छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन कराना सुनिश्चित करेंगे. जबकि विद्यालय अवधि में विद्यालय में सभी शिक्षक-शिक्षिका शांतिपूर्ण वातावरण बनाकर पठन-पाठन सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि विद्यालय में आपसी छींटाकशी, अहंकारपूर्ण व्यवहार, गैर जिम्मेदाराना वार्तालाप, उच्चस्थ-निम्नस्थ का भेदभाव अत्यन्त अवांछनीय है. डीइओ ने निर्देश देते हुए कहा कि अगर किसी विद्यालय में शिक्षकों के बीच मारपीट की घटना, जातिसूचक शब्द का उद्बोधन आदि की घटना प्रकाश में आती है, तो संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं संबंधित शिक्षक-शिक्षिका के विरुद्ध कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है