10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहीदगंज व चांपी पंचायत के मुखिया पर होगी कार्रवाई

कार्य में रूचि नहीं लिए जाने का आरोप

कार्य में रूचि नहीं लिए जाने का आरोप

पूर्णिया. जिला पंचायत राज पदाधिकारी संजय कुमार ने शनिवार को जिला परिषद् के सभागार में पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान 02 ग्राम पंचायत शहीदगंज एवं चांपी द्वारा कार्य में रूचि नहीं लिए जाने पर संबंधित ग्राम पंचायत के मुखिया के विरुद्ध नियमानुकूल कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. साथ ही त्वरित एवं बेहतर कार्य करने वाले ग्राम पंचायतों धूसर पट्टी की मुखिया शांति देवी, चनका की मुखिया नीलम देवी, कुकरौन पश्चिम की मुखिया अफसाना बेगम, झुन्नी इस्तम्बरार की मुखिया संजीदा, काझा के मुखिया राजेश कुमार साह की त्वरित कार्य की सराहना की गई तथा अन्य सभी ग्राम पंचायतों के मुखिया,पंचायत सचिव ,तकनीकी सहायकों को उक्त पंचायतों से प्रेरणा लेते हुए अविलम्ब निर्माण कार्य पूर्ण करने का आग्रह किया गया. साथ ही निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन से सम्बद्ध मुखिया एवं सम्बंधित कर्मियों को हिदायत भी दी गई कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरतापूर्वक लिया जायेगा. कार्य करने में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अविलम्ब उन्हें सूचित किया जाये ताकि समस्याओं का समाधान कराते हुए निर्धारित समयावधि के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण किया जा सके.बैठक में उपस्थित स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के सहायक अभियंता को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखते हुए कार्य को सुचारू रूप से कराया जाये साथ ही किये गए कार्यों की मापी तैयार कराते हुए अविलम्ब इसे जिला पंचायत कार्यालय को भेजा जाये ताकि त्वरित गति से भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण किया जा सके. अगली बैठक में सभी संबंधितों को प्रगति प्रतिवेदन के साथ बैठक में उपस्थित रहने हेतु निदेशित किया गया. बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी संजय कुमार के साथ सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, सहायक अभियंता अभियंता भवन प्रमंडल- 01,पूर्णिया एवं 02-बनमनखी, जिला पंचायत संसाधन केंद्र,पूर्णिया के प्रखंड परियोजना प्रबंधक पप्पू कुमार शर्मा, प्रखंड सुगमकर्ता प्रीतिश कुमार, सभी सम्बंधित ग्राम पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायकों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel