पूर्णिया. सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पटना में बिहार के मुख्य सचिव से मुलाकात कर पूर्णिया के विकास से जुड़े मुद्दों पर एक ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता के आवास पर हुई छापेमारी और परिवर्तन निदेशालय से पूरे विभाग की गहन जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. सांसद श्री यादव ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों, पुलों और पोल निर्माण की धीमी प्रगति पर भी चिंता जताई. उन्होंने इन योजनाओं को त्वरित रूप से लागू कर जनता को बेहतर सड़क और पुल-पुलिया की सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया. पूर्णिया जिले के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पक्की सड़कों और पुलों के निर्माण की मांग करते हुए उन्होंने सरकार से विशेष परिस्थिति में अनुदान स्वीकृत कर आवश्यक धनराशि जल्द से जल्द जारी करने का अनुरोध किया. मुख्य सचिव से मुलाकात के दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि भ्रष्टाचार और अव्यवस्था के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी और आम जनता के हक की आवाज उठाई जाती रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है