21 डिसमिल जमीन पर मक्का लगाने को लेकर हुआ था विवाद पूर्णिया. खेत में मक्का लगाने के बाद दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक पक्ष द्वारा घर में घुसकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने एवं लूटपाट का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में पीड़ित अमौर थाना क्षेत्र के गेरुआ चौक के मोहम्मद मंजूर आलम द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है. दिये गये आवेदन में मोहम्मद मंजूर आलम ने कहा है की मौजा गेरुआ में 21 डिसमिल जमीन, जो बिहार सरकार की है, उस पर वे लोग 40 वर्ष पूर्व से खेती करते आ रहे हैं.उक्त जमीन पर मक्का का फसल लगाया गया है.बीते 29 नवंबर को गांव के मोहम्मद फैजान, मोहम्मद रिहान मोहम्मद अंजार समेत दो महिला उनके घर घुस गये और मक्का का फसल लगे जमीन छोड़ देने की धमकी दी. इसका विरोध करने पर सभी ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया.पिटाई से वे गंभीर रूप से घायल हो गये.हमलावरों ने उसकी पत्नी की भी जमकर पिटाई कर दी और घर में रखे रुपये और आभूषण लूट लिया.पीड़ित द्वारा कहा गया है कि पिटाई से वे एवं उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये.दोनों का इलाज जीएमसी में कराने के बाद थाना में आरोपी के विरुद्ध आवेदन दिया गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

