पूर्णिया. कोसी प्रमंडलीय राज्यस्तरीय विद्यालय खेल फ्री स्टाइल कुश्ती अंडर 17 प्रतियोगिता का बांका जिला में समापन हुआ. इसमें पूर्णिया जिले के होनहार पहलवान खिलाड़ी अबू सुफियान ने रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया. जिला सचिव व नेशनल कोच अमरकांत झा ने बताया कि डगरूआ के अबू सुफियान पिता मो मुस्तकीम प्रतिभाशाली खिलाड़ी है. मुंगेर और सारण के खिलाड़ी को हराकर उसने रजत पदक जीता. इस उपलब्धि पर जिला खेल पदाधिकारी रवि शंकर झा ने खुशी जाहिर की और सूफियान के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

