पूर्णिया. मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत एन एच 31 बाय पास रोड में साधना फ्यूल सेंटर के समीप शुक्रवार की शाम ट्रक से कुचलकर एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. बताया गया कि अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार महिला को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे महिला सड़क पर गिर गई और ट्रक के चपेट में आ गई.मृतक महिला गुलशना खातून (उम्र 42 वर्ष)पति मो माणिक, निवासी ग्राम फसिया, पंचायत रजीगंज, थाना मुफस्सिल की रहनेवाली थी.इस हादसे में पति और बच्चा बाल-बाल बच गये. घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे.गुस्साये परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क को घंटों जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर मरंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया और यातायात बहाल की गई. परिजनों के अनुसार, गुलशना खातून शुक्रवार को अपने पति और एक बच्चे के साथ बाइक से हरदा बुधेली जा रही थीं, जहां धार्मिक जलसा का आयोजन था. इसी दौरान एनएच 31 पर पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि मृतका गुलशना खातून ग्यारह बच्चों की मां थीं. उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया है. ट्रक और चालक की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

