जलालगढ़. बाइक चोरी के मामले में अररिया के एक शातिर को जलालगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया. गुरुवार को जलालगढ़ थाना कांड संख्या 86/25 दिनांक 5 मई 2025, धारा 303(2) बीएनएस 2023 के अप्राथमिकी अभियुक्त संदलपुर निवासी मो गुलजार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेजा गया. मामले के संबंध में जलालगढ़ थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि काले रंग की प्लैटिना बाइक की चोरी के आरोप में अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अररिया जिले के संदलपुर गांव का निवासी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है