पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह को विवि छात्र राजद के अध्यक्ष पीयूष पुजारा के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा . विवि छात्र राजद अध्यक्ष पीयूष पुजारा ने बताया कि 2019- 2022 स्नातक सत्र के लिए स्पेशल फॉर्म भरने का समय देने की मांग की गयी है. 2018-2021 के छात्रों को मूलप्रमाण पत्र देने की जरूरत बतायी. पीजी विभाग व परीक्षा विभाग में शीतल पेयजल की समुचित व्यवस्था करने पर जोर दिया. पीजी इंग्लिश की आंतरिक परीक्षा में छात्रों को फेल कर दिये जाने पर आपत्ति जतायी. शिष्टमंडल में युवा महानगर अध्यक्ष आदर्श झा, प्रधान महासचिव चाहत यादव, मीडिया प्रभारी करण यदुवंशी ,प्रशांत कुमार ,गोपी तिवारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

