बीकोठी. रघुवंशनगर थानाक्षेत्र के एक गांव में पांच वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का एक मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत पीड़िता की मां के आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया गया है. थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर अग्रेत्तर कारवाई की जा रही है. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. थाना में दिए आवेदन में पीड़िता की मां ने बताया कि बीते शनिवार को एक बजे मेरी पांच वर्षीय बच्ची अपने दरवाजे पर खेल रही थी. गांव का ही किशोर दरवाजे पर से बुलाकर घर के बगल वाले बांसबाड़ी में मेरी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद पीड़िता को इलाज कराने बड़हराकोठी लाया गया जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज कराने हेतु पूर्णिया भेजा. आवेदन के आलोक में थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत कांड संख्या 131/25 दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

