पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थानाक्षेत्र के रामपुर पंचायत अंतर्गत नागदेही वार्ड संख्या तीन में देर रात आग लगने से एक परिवार का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया. इस घटना में गृहस्वामी मोहम्मद सफीक आलम के तीन मवेशी झुलस गए. आग की चपेट में आने से घर में रखे कपड़े, अनाज, बर्तन, जरूरी कागजात और अन्य कीमती सामान जलकर खाक हो गए. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पीड़ित मोहम्मद सफीक आलम ने बताया कि रात का खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सो गए थे. देर रात बच्चों ने घर में धुआं देखा, जिसके बाद किसी तरह सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इस दौरान तीन मवेशी आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए. स्थानीय लोगों ने आग की लपटें उठती देख मौके पर पहुंचकर बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक पूरा घर जलकर खाक हो चुका था. सफीक आलम का कहना है कि इस घटना में उन्हें पांच लाख रुपए से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

