जानकीनगर. जानकीनगर थानाक्षेत्र की महाराजगंज एक पंचायत के चकमका व इमली चाप के समीप एक अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से घायल 12 वर्षीय बालक की इलाज के दौरान मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संबंध में बताया गया कि रविवार को अररिया जिला के भरगामा थानाक्षेत्र के मझेहिया गांव निवासी महेंद्र राम का 12 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार जा रहा था. इसी क्रम में अज्ञात वाहन से धक्का लग गया, जिसे इलाज हेतु पूर्णिया भेजा गया. वहां इलाज के दौरान घायल बालक की मौत हो गयी. जानकीनगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए पूर्णिया ले जाया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सोमवार सुबह में उसके परिजनों ने जानकीनगर थाना आकर सूचना दी. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेजा गया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है