10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोजगार मेला में 976 लोगों ने कराया निबंधन, 74 अभ्यर्थियों को मिला ऑफर लेटर

74 अभ्यर्थियों को मिला ऑफर लेटर

पूर्णिया. जीविका द्वारा के. नगर प्रखंड के कोसी परियोजना परिसर, काझा में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना के तहत रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन के.नगर प्रखंड के प्रखंड परियोजना प्रबंधक दिलीप कुमार मेहता, रोजगार प्रबंधक रौशन प्रकाश, जीविकोपार्जन प्रबंधक कौशलेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मेला में कुल मिलाकर 15 कंपनियों ने भाग लिया. इनमें नवभारत फर्टिलाइजर, भारद्वाज सिक्योरिटीज, होप केयर,, एल एन जे स्किल्स एल आई सी, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा मोटर्स, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी कंपनियों के नाम महत्वपूर्ण हैं. इस रोजगार मेला में पुरुष के साथ साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी रोजगार पाने के लिए आवेदन दिया.निबंधन कराने वाली महिलाओं की कुल संख्या 490 रही वहीं 460 पुरुषों ने रोजगार पाने के लिए अपना निबंधन कराया.कुल मिलाकर 976 लोगों ने निबंधन कराकर रोजगार पाने में रुचि दिखाई. विभिन्न कम्पनियों के द्वारा कुल मिलाकर 74 लोगों को मंच के माध्यम से ऑफर लेटर दिया गया जबकि शेष लोगों को अगले चरण के साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया. इस मौके पर रोजगार प्रबंधक रौशन प्रकाश ने कहा कि जीविका द्वारा प्रति वर्ष अलग अलग प्रखंडों में रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है. मेला का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर रोजगार का बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है. इस मेला में 15 विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. रोजगार प्रबंधक श्री रौशन प्रकाश ने आयोजन के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि जीविका द्वारा रोजगार के क्षेत्र में कुल तीन तरह से प्रयास किया जा रहा है. आज का रोजगार मेला सीधे तौर पर आपको रोजगार से जोड़ने का एक माध्यम है. जो लोग स्वरोजगार के माध्यम से स्वयं का व्यवसाय करना चाहते हैं, वो भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, पूर्णिया के माध्यम से निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर 50 से अधिक विधाओं में स्वरोजगार शुरू कर सकते है. रोजगार शुरू करने के लिए आपको बैंक से ऋण की भी सुविधा मिलती है. उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बेरोजगार युवा बेझिझक आगे बढ़कर अपने भविष्य का निर्माण कर सकते हैं.रोजगार प्रबंधक ने बताया कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, पूर्णिया में संचालित प्रशिक्षण केंद्र में 50 से अधिक विधाओं जैसे गाय पालन, बकरी पालन, ब्यूटिशियन, सिलाई, पापड़ तथा आचार निर्माण आदि विषयों में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है. जो लोग स्वरोजगार करना चाहते हैं उनके लिए यह संस्थान पूरी तरह से सहयोग करने के लिए तैयार है. जहां रहना, खाना, पीना सब निःशुल्क है. रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में जिला इकाई से युवा पेशेवर विद्यानंद कुमार समेत प्रखंड इकाई से जीविकोपार्जन विशेषज्ञ नीतू राज, क्षेत्रीय समन्वयक रबीश कुमार, सामुदायिक समन्वयक रौशन बानो, स्नेह शीतल, सोनी कुमारी, पूजा कुमारी, अमृता कुमारी, नूतन कुमारी, वंदना कुमारी मौजूद थे। जीविका संकुल संघ से जुड़ी दीदियों ने भी इस मेला में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel