केनगर (पूर्णिया). प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता की मुहिम को व्यापक बनाये जाने का जबरदस्त असर देखने को मिला है. इसकी बानगी जिले के एक बूथ पर 94.19 प्रतिशत मतदान के रूप में देखने केा मिली है. जिले के केनगर प्रखंड अंतर्गत यह बूथ पूर्णिया शहर से सटा है. धमदाहा विधानसभा अंतर्गत बूथ संख्या 330 पर मतदाताओं ने यह उत्साह दिखाया है. इस बूथ पर कुल वोटर 654 में 616 वोटरों ने मतदान किया है. पुरुष वोटर 336 में 325 और महिला वोटर 318 में 291 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसी प्रकार से अन्य कई बूथों पर मतदाताओं का उत्साह इसी प्रकार देखा गया. बूथ 316 पर 91.86, बूथ 292 पर 91.78, बूथ 334 पर 91.69, बूथ 331 पर 91.68, बूथ 296 पर 91.10, बूथ 258 पर 90.64, बूथ 259 पर 90.51 और बूथ 315 पर 90.00 फीसदी मत रिकॉर्ड किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

