कमला देवी का बयान दर्ज करते सदर एसडीपीओ व इनसेट में आरोपित पुत्र.
पूर्णिया : संपत्ति के लालच में एक बेटे ने अपने माता-पिता की पहले पिटाई की और फिर घर में बंद कर जिंदा जला दिया. मौके पर पिता की मौत हो गयी, जबकि मां को कुछ ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया और इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां वह जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही है. घटना बनमनखी थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव में मंगलवार की देर रात 01:30 बजे की बतायी जा रही है. मृतक 78 वर्षीय सारंधर सिंह के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और गंभीर रूप से जली कमला देवी (65) की स्थिति बिगड़ते देख बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.
इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ विजय कुमार ने बताया कि वृद्ध महिला 50 प्रतिशत से अधिक जल चुकी है. अधिक उम्र होने के कारण बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.
तेल छिड़क कर लगायी आग : कमला देवी ने सदर एसडीपीओ राजकुमार साह के समक्ष दिये बयान में कहा है कि उनके छोटे पुत्र सौरभ उर्फ मुकुल ने
संपत्ति के लिए…
मंगलवार की देर रात घर में घुस कर उन दोनों की पिटाई की और तेल छिड़क कर आग लगा दिया. वे और उनके पति ने जान बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन सौरभ ने बाहर से दरवाजा बंद कर जलने के लिए छोड़ दिया और भाग गया. करीब छह वर्ष से जयप्रकाश कॉलोनी के शहर के पांच कट्ठा जमीन व उस पर बने मकान तथा महादेवपुर के 12 एकड़ जमीन को लेकर सौरभ अक्सर विवाद पैदा किया करता था. वह अपने बड़े भाई संजय को संपत्ति में हिस्सा देने के लिए राजी नहीं था. जब वे दोनों पति-पत्नी संजय को हिस्सा देने की बात करते थे तो सौरभ उसकी पिटाई किया करता था. इसी वजह से दोनों पति-पत्नी शहर छोड़ कर गांव में रह रहे थे. सौरभ के इस करतूत में उसकी पत्नी स्वर्णलता शर्मा उर्फ सोनी भी बराबर की सहयोगी थी. पीड़िता के बयान को सदर अंचल (अ) के पुलिस निरीक्षक वैदिक पाठक व केहाट थानाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह द्वारा दर्ज किया गया. वहीं बनमनखी पुलिस ने घटना के 12 घंटे के अंदर आरोपित पति-पत्नी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है.
पिता की मौत, मां की स्थिति गंभीर
बेटे के भय से मां-बाप शहर छोड़ रहते थे गांव में
बेटा अक्सर करता था मां-बाप की पिटाई
वारदात के 12 घंटे के अंदर आरोपित पति-पत्नी गिरफ्तार
आरोपित पति-पत्नी के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए बनमनखी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपितों ने जघन्य अपराध किया है. अभियुक्तों के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चला कर कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जायेगी.
निशांत कुमार तिवारी, एसपी, पूर्णिया
