धमदाहा. बिहार विधान परिषद कोसी स्नातक चुनाव को लेकर 6 नवंबर तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की समय सीमा समाप्त होने तक धमदाहा प्रखंड क्षेत्र में कुल 894 मतदाताओं ने अपना नाम जुड़वाया है. इसमें 688 ऑफलाइन के माध्यम से एवं 206 ऑनलाइन के माध्यम से अपना नाम जुड़वाए. 20 फॉर्म अस्वीकृत भी किए गए हैं. इस संबंध में धमदाहा के एआरओ सह बीडीओ प्रकाश कुमार ने बताया कि 20 मतदाताओं के नाम को अस्वीकृत किए गए हैं जिसमें 11 नवंबर 2022 से बाद स्नातक करनेवाले लोगो के आवेदन शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

