31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल से भारत पहुंचा पागल हाथी, 2 लोगों की ली जान

पूर्णिया / कटिहार : नेपाल के जंगल से भटक कर भागलपुर के सीमांचल इलाके में पहुंचे जंगली हाथी ने उत्पात मचाकर रखा है. अब तक इस हाथी ने दो लोगों की जान ले ली है. हालांकि अफरा-तफरी फैलने के बाद वन विभाग के विशेषज्ञ हाथी को काबू में करने के लिये पूर्णिया पहुंच चुके हैं […]

पूर्णिया / कटिहार : नेपाल के जंगल से भटक कर भागलपुर के सीमांचल इलाके में पहुंचे जंगली हाथी ने उत्पात मचाकर रखा है. अब तक इस हाथी ने दो लोगों की जान ले ली है. हालांकि अफरा-तफरी फैलने के बाद वन विभाग के विशेषज्ञ हाथी को काबू में करने के लिये पूर्णिया पहुंच चुके हैं लेकिन अभी तक हाथी काबू में नहीं आया है. हाथी के आने के बाद स्थानीय वायु सेना ने भी एलर्ट जारी कर दिया है. जंगली हाथी ने पलासी के एक युवक की जान ले ली है वहीं दूसरी ओर विभाग ने हाथी के पीछे नहीं दौड़ने की अपील की है.

हाथी को काबू में करने के लिये वन विभाग के विशेषज्ञ शपथ अली खान के साथ एक टीम पूर्णिया में डेरा डाले हुये हैं वहीं वन विभाग के पदाधिकारी और बाकी अधिकारी भी वहां कैंप किये हुये हैं. स्थानीय वन प्रबंधक के मुताबिक हाथी को काबू में करने के प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल हाथी को वायुसेना कैंपस से निकाला जा रहा है. बाद में हाथी को सुरक्षित स्थान पर छोड़ने का प्लान है. जानकारी के मुताबिक पलासी के एक युवक के साथ एक और व्यक्ति को हाथी ने घायल कर दिया है.अबतक दो लोग हाथी के हमले से मारे जा चुके हैं. हालांकि अभी तक हाथी पर काबू नहीं पाया जा सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें