18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला संवाद से जुड़ीं 4.52 लाख महिलाएं, अब तक 49 हजार से अधिक आकांक्षाएं

अब तक 49 हजार से अधिक आकांक्षाएं

पूर्णिया. जिले के सभी 14 प्रखंडों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महिला संवाद में जिले के गांव तथा समाज के बदलाव की कहानी देखने को मिल रही है. इन कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण महिलाएं खुलकर अपनी बात सरकार से साझा कर रही हैं. सरकार को एक तरफ अपनी उपलब्धि देखने को मिल रही है वहीं दूसरी तरफ जो कमियां अब तक रह गई हैं उसे दूर करने के लिए महिलाओं की आकांक्षा भी उन्हें प्राप्त हो रही है. 18 अप्रैल से लगातार चल रहे महिला संवाद कार्यक्रम अब तक 1909 ग्राम संगठनों में संपन्न हो चुका है. कुल 49 हजार से अधिक आकांक्षाएं प्राप्त कर इसे मोबाइल एप में दर्ज किया जा चुका है. कुल 4 लाख 52 हजार से अधिक महिलाएं इस कार्यक्रम का हिस्सा बन चुकी हैं. महिला संवाद कार्यक्रम बिहार सरकार की एक अनूठी पहल है, जो ग्रामीण विकास विभाग के दिशा निर्देश में मंगलवार को जीविका के कुल 43 ग्राम संगठनों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान जो महिलाएं अभी तक जीविका समूह में नहीं जुडी हैं उन्हें समूह से जोड़ा जा रहा है. ज्ञातव्य हो कि महिला संवाद कार्यक्रम जून के मध्य तक होना है. जीविका के कुल 2424 ग्राम संगठनों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel