लोड ट्रक में रंग पेंट का सामान का बनाया गया था कागजात,चालक गिरफ्तार पूर्णिया. उत्पाद विभाग की पुलिस ने दालकोला चेकपोस्ट पर एक ट्रक से 395 कार्टन में कुल 3537.720 लीटर विदेशी शराब बरामद कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ाया विदेशी शराब पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में लोड किया गया था. सहायक उत्पाद आयुक्त नीरज रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में विदेशी शराब की बरामदगी की गई. उन्होंने बताया कि मंगलवार की दोपहर करीब 12.10 बजे सदर मद्यनिषेध थाना एवं समेकित जांच चौकी, दालकोला, पूर्णिया के टीम के द्वारा समेकित जांच चौकी, दालकोला पर वाहन जांच के दौरान पश्चिम बंगाल की तरफ से आ रही छह चक्का ट्रक यूपी 80 एचटी 7738 को रोका गया. तलाशी के उपरांत उक्त ट्रक से भारी मात्रा में 395 कार्टून में कुल 3537.720 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया.जप्त विदेशी शराब का अनुमानित मूल्य 42 लाख 45 हजार 264 रूपये है.इस मामले में ट्रक चालक दुर्जोय पॉल,पिता नेपाल पॉल,साकिन -बचमारी, बाबुपाड़ा वार्ड नं0 11, थाना-ओल्ड मालदा, जिला-मालदा, राज्य-पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया गया.उन्होंने बताया कि जब्त किये गये ट्रक से बरामद कागजात के आधार पर सिलीगुड़ी में शराब लोड किया गया था,जो पटना जा रहा था.कागजात में लोड समान को रंग पेंट का सामान दर्शाया गया है.उन्होंने बताया कि चालक से पूछताछ में उसने बताया कि ट्रक किशनगंज में उसके हवाले एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा किया गया था.उसे यह कहा गया था कि रास्ते में उसे ट्रक को गंतव्य स्थल तक पहुंचने के लिए मोबाइल फोन पर दिशा निर्देश दिया जाता रहेगा.सहायक उत्पाद आयुक्त ने बताया कि ट्रक के बरामद फास्ट ट्रैक और जीपीएस के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है.उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पूर्णिया द्वारा दिये गये निदेश के आलोक में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के अवसर पर मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग, पूर्णिया द्वारा जिलान्तर्गत शराब की बिक्री, भंडारण, निर्माण और सेवन से संबंधित सभी संवेदनशील स्थानों और अंतर्राज्यीय सीमा पर निरंतर छापामारी, गश्ती एवं वाहन जांच किया जा रहा है.गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. वाहन जांच मद्यनिषेध टीम में शामिल पदाधिकारी वाहन जांच के दौरान शराब बरामदगी में दुर्गेश कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, समेकित जांच चौकी, दालकोला, हरिलाल राम, निरीक्षक मद्यनिषेध, अनुप कुमार, अवर निरीक्षक मद्यनिषेध, संजीव कुमार सुमन, सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध, सुरेन्द्र पासवान, सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध एवं सशस्त्र बल, गृह रक्षा वाहिनी दल, सदर मद्यनिषेध थाना, पूर्णिया शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

