पूर्णिया. भोला पासवान शास्त्री कृषि कालेज में उद्यान विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा राष्ट्रीय कैडेट कोर के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कालेज परिसर में पौधरोपण किया गया. इस मौके पर कालेज के प्राचार्य डा. दिलीप कुमार महतो के नेतृत्व में वैज्ञानिकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने एक-एक पौधे लगाए. यह अभियान लगातार एक माह तक चलाया जाना है. इसके तहत कुल 300 फलदार पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है. बदलते पर्यावरण एवं उनके दुष्प्रभाव से बचने के लिए समाज में जागरूकता अभियान को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय स्तर पर कई कमेटी का गठन किया गया है. इस अवसर पर डॉ. जनार्दन प्रसाद, डॉ. रणवीर कुमार, डॉ. एस आर पी सिंह, डॉ. आषीष रंजन, डॉ. सुमन कल्याणी, डॉ. रूबी साहा, डॉ. जय प्रकाष प्रसाद, डॉ. माचा उदय कुमार, डॉ. कंचन भामिनी, डॉ. अनुपम कुमारी, डॉ. विकाश कुमार, डॉ. अभिनव कुमार, डॉ. मीनू मोहन, डॉ. बिभा कुमारी, स्नेहा, डॉ. शुभ लक्ष्मी, डॉ. जाकिर हुसैन, डॉ. चुन्नी कुमारी, डॉ. चेथना सीके, अमरेन्द्र कुमार, डॉ. बाल कृष्ण, प्रवीण कुमार, डॉ. प्रीति सुन्दरम, बिनोद कुमार झा, मनीष कुमार, नवीन लकड़ा, श्रवण कुमार, फार्म सरदार पंकज कुमार, अवधेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है