21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक के चेंबर में छुपाकर मुजफ्फरपुर ले जा रहे 2646 लीटर विदेशी शराब पकड़ाया

किशनगंज जिले के कोचाधामन का तोहिद आलम गिरफ्तार

किशनगंज जिले के कोचाधामन का तोहिद आलम गिरफ्तार पूर्णिया. ट्रक के चेंबर में छुपाकर मुजफ्फरपुर ले जा रहे 2646 लीटर विदेशी शराब गुलाबबाग जीरो माइल पर पूर्णिया पुलिस की टेक्निकल टीम ने जब्त कर लिया. इस मामले में किशनगंज जिले के कोचाधामन का रहने वाला तोहिद आलम को गिरफ्तार किया गया है. शनिवार को सदर थाना में एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में ट्रक में विदेशी शराब के 294 कार्टून लोड किया गया था. विदेशी शराब की खेप मुजफ्फरपुर भेजी जा रही थी. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टेक्निकल टीम ने गुलाबबाग के जीरो माइल पर विदेशी शराब लोड ट्रक को पकड़ी. एसपी ने बताया कि बरामद 2646 लीटर विदेशी शराब अरुणाचल प्रदेश में निर्मित है. उन्होंने बताया कि ट्रक के ड्राइवर सीट के ठीक पीछे डाला में बने एक चेंबर में छुपा कर शराब लाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि पूर्व के पकड़े गये शराब तस्कर, जो जेल से बेल पर बाहर निकले हैं, सभी पुलिस रडार पर हैं. उनके क्रियाकलापों पर निगरानी रखी जा रही है. इन्हीं से पुलिस को कुछ इनपुट मिले, जिसकी आधार पर जीरो माइल पर विदेशी शराब की बरामदगी की गई. ट्रक में लगे जीपीएस एवं फास्ट ट्रैक की जांच प्रचार की जा रही है. उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीते 6 अक्टूबर से आचार संहिता लगने के बाद पूर्णिया की पुलिस लगातार चेक पोस्ट एवं स्थापित नाका के माध्यम से वाहन चेकिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि अबतक 312 वारंट का निष्पादन किया गया. अलग-अलग कांड में जो फरार चल रहे हैं, इनमें 320 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. लगभग 100 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख है. 66 किलो गांजा बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 32 लाख है. 708 लीटर कोडिंग युक्त कफ सिरप बरामद हुआ है. 6 अक्टूबर से अब तक कुल 4700 लीटर विदेशी शराब अलग-अलग टीम के साथ छापेमारी के दौरान बरामद की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel