21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोकानिया और मौलवी की परीक्षा आज से जिले के आठ हजार छात्र-छात्राएं होंगे शामिल

पूर्णिया : फोकानिया और मौलवी की परीक्षा बुधवार से होगी. दोनों परीक्षा में जिले के करीब साढ़े आठ हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए जिले में 17 केंद्र बनाये गये हैं. इसमें फोकानिया के लिए 13 केंद्र व मौलवी परीक्षा के लिए […]

पूर्णिया : फोकानिया और मौलवी की परीक्षा बुधवार से होगी. दोनों परीक्षा में जिले के करीब साढ़े आठ हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए जिले में 17 केंद्र बनाये गये हैं. इसमें फोकानिया के लिए 13 केंद्र व मौलवी परीक्षा के लिए चार केंद्र शामिल हैं.

फोकानिया के 13 केंद्रों में 04 केंद्र बायसी अनुमंडल में और नौ जिला मुख्यालय में बनाए गए हैं जबकि मौलवी परीक्षा के लिए चार केंद्र जिला मुख्यालय में ही बनाया गया है. बायसी अनुमंडल में सिर्फ छात्राओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
जिला मुख्यालय में छात्रों के अलावा सदर अनुमंडल की छात्राओं का परीक्षा केंद्र है. मौलवी परीक्षा के लिए दो केंद्र छात्र के लिए और दो केंद्र छात्राओं के लिए जिला मुख्यालय में बनाया गया है.
22 जनवरी से 01 जनवरी तक फोकानिया और मौलवी की परीक्षा आयोजित की जायेगी. पहले यह परीक्षा 22 से 28 जनवरी तक होने वाली थी लेकिन एसटीइटी परीक्षा की वजह से मौलवी व फोकानिया परीक्षा की तिथि बढ़ा दी गयी. बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है. मौलवी व फोकानिया की परीक्षा 22 जनवरी से निर्धारित है.
एसटीइटी की परीक्षा 28 जनवरी को होने वाली है. इस स्थिति में मौलवी व फोकानिया की 27 व 28 जनवरी को निर्धारित परीक्षा 29 जनवरी व एक फरवरी को होगी. 22 जनवरी से 01 फरवरी तक चलेगी. दो पालियों में परीक्षा होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:45 से होगी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 से होगी
इन परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा
जिला स्कूल पूर्णिया, गर्ल्स हाइस्कूल पूर्णिया, उर्स लाइन कान्वेंट गर्ल्स हाइस्कूल पूर्णिया, जेएलएनएस हाइस्कूल गुलाबबाग, अंचित साह हाइस्कूल बेलोरी, एसएनएसवाई इंटर कॉलेज रामबाग, मदरसा अंजुमन इस्लामियां खजांची हाट, नेशनल डिग्री कॉलेज रामबाग, मिल्लिया पोलटेक्निक रामबाग, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल बायसी, हाइस्कूल बायसी, मिडिल स्कूल, चरैया बायसी, मदरसा कमरगंज, कुम्हारवा बायसी केंद्र में फोकानिया की परीक्षा ली जाएगी. जबकि मौलवी की परीक्षा संत पीटर्स स्कूल महाराजी हाता, बीबीएम हाइस्कूल पूर्णिया, पूर्णिया हाइस्कूल रामबाग पूर्णिया और मां काली हाइस्कूल मधुबनी में ली जायेगी.
फोकानिया परीक्षा की रूटिंग
22 जनवरी को प्रथम पाली में उर्दू, द्वितीय पाली में विनियात द्वितीय,
21 जनवरी को प्रथम पाली में हिंदी, 23 जनवरी को प्रथम पाली में गणित, द्वितीय पाली में साइंस,
25 जनवरी को प्रथम पाली में समाज अध्यन, द्वितीय पाली में ऐच्छिक विषय अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, एडवांस, गृहविज्ञान की परीक्षा होगी.
29 जनवरी को प्रथम पाली में दीनीयात प्रथम, द्वितीय पाली में दीनीयात द्वितीय
01 फरवरी को प्रथम पाली में अरबी व द्वितीय पाली में फारसी विषय की परीक्षा होगी.
मौलवी परीक्षा की रूटिंग
22 जनवरी को प्रथम पाली में फ़ारसी, द्वितीय पाली में उर्दू,
23 जनवरी को प्रथम पाली में समाज अध्यन द्वितीय पाली में हिंदी,
25 जनवरी को प्रथम पाली में ऐच्छिक विषय अंग्रेजी, तारिख, इस्लाम, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान की परीक्षा होगी.
29 जनवरी को प्रथम पाली में दीनीयात प्रथम, द्वितीय पाली में दीनीयात द्वितीय,
01 फरवरी को दीनियात तृतीय और द्वितीय पाली में अरबी विषय की परीक्षा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें