पूर्णिया : 19 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला में पूर्णिया प्रमंडल के 42 लाख से अधिक लोगों को शामिल कराने की तैयारी की जा रही है. प्रमंडल में 1719 किलोमीटर मानव शृंखला लगायी जाएगी. इनमें मुख्य मार्ग पर 322 किलोमीटर, उप मार्ग पर 1267 किलोमीटर, ग्रामीण क्षेत्र में 428 किलोमीटर में लगाने की तैयारी की गई है.
Advertisement
1719 किलोमीटर मानव शृंखला पर 42 लाख से अधिक लोगों की होगी भागीदारी
पूर्णिया : 19 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला में पूर्णिया प्रमंडल के 42 लाख से अधिक लोगों को शामिल कराने की तैयारी की जा रही है. प्रमंडल में 1719 किलोमीटर मानव शृंखला लगायी जाएगी. इनमें मुख्य मार्ग पर 322 किलोमीटर, उप मार्ग पर 1267 किलोमीटर, ग्रामीण क्षेत्र में 428 किलोमीटर में लगाने की तैयारी […]
मानव शृंखला पूर्णिया में 500 किलोमीटर के लिए 10 लाख ,कटिहार में 432 किलोमीटर के लिए 11 लाख 86 हजार 400, अररिया में 432 किलोमीटर के लिए 11 लाख 63 हजार एवं किशनगंज में 355 किलोमीटर के लिए 08 लाख 64 हजार 800 लोगों को शामिल करने की योजना बनायी गई है. मानव शृंखला के दौरान प्रत्येक 100 मीटर पर दलनायक, 01 किलोमीटर पर नायक, पांच किलोमीटर पर सेक्टर प्रभारी एवं रूट प्रभारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.
दलनायक- पूर्णिया में 3000 एवं कटिहार में 4320, नायक पूर्णिया में 500 व कटिहार में 432, सेक्टर प्रभारी पूर्णिया में 100 एवं कटिहार में 88 एवं रूट प्रभारी पूर्णिया में 26 एवं कटिहार में 44 प्रतिनियुक्त किये गए हैं. मानव शृंखला आयोजन करने के लिए पूर्णिया जिला को 47 लाख 93 हजार 600 रूपये तथा कटिहार जिला को 37 लाख 29 हजार 400 रूपये सरकार द्वारा आवंटित की गयी है.
एेसे जुड़ेंगी एक-दूसरे से सीमा
प्रमंडल अन्तर्गत जिलों से मानव शृंखला कटिहार-भागलपुर घररी सीमा पर मिलेंगे. इसी तरह कटिहार-पूर्णिया चेथरिया पीर कोढ़ा में, पूर्णिया-किशनगंज बैसा सीमा में, पूर्णिया-अररिया फरकिया चौक, सुपौल-अररिया जदिया सीमा पर तथा किशनगंज-अररिया घरघरिया गलगलिया सीमा में जुड़े जाएंगे.पूर्णिया जिले के 3354 वार्ड व कटिहार जिला के 3224 वार्ड में अलग से उप शृंखला बनायी जाएगी.
प्रत्येक वार्ड में लगभग 100 मीटर की दूरी तक मानव शृंखला वार्ड सदस्य के सहयोग से निर्माण कराया जाएगा. मानव शृंखला को लेकर आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता एवं शिक्षा स्वयं सेवकों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इनके पास आवश्यक मेडिकल कीट व पानी की बोतल भी उपलब्ध रहेंगे.
मानव शृंखला की सफलता के लिए आपसी समन्वय जरूरी : आयुक्त
प्रमंडलीय आयुक्त डा. सफीना एएन ने सोमवार को प्रमंडल के चार जिलों में अबतक की तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में अररिया के डीएम, कटिहार के डीडीसी व पूर्णिया व किशनगंज एडीएम, आयुक्त के सचिव राजेश चौधरी, प्रशाखा पदाधिकारी संजय कुमार, सचिवालय सहायक गोपाल कुमार गोपी आदि मौजूद थे. समीक्षा के दौरान आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते कहा कि मानव शृंखला की सफलता के लिए लगातार जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करें.
इसके साथ ही सभी विभागों के बीच आपस में समन्वय बनायें. आयुक्त ने प्रमंडल के सभी वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि मानव शृंखला को जहां लोग विरोध कर रहे हों वहां चौपाल लगाकर आम लोगों को समझाएं. मानव शृंखला के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मी तब तक डटे रहेंगे जबतक मानव शृंखला की समाप्ति के बाद भीड़ पूरी तरह हट न जाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement