पूर्णिया. : प्रमंडलीय आयुक्त डा. सफीना एएन ने सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे खाद्यान्न के उठाव,वितरण एवं उसके गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें. खाद्यान्न का उठाव भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से राज्य खाद्य निगम के गोदाम तक सही सलामत पहुंचे तथा राज्य खाद्य निगम के गोदाम से डोर स्टेप डिलेभरी के तहत डीलर के दुकान तक ससमय पहुंचाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराएं. आयुक्त मंगलवार को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की समीक्षा कर रही थीं.
Advertisement
खाद्यान्न के उठाव, वितरण व उसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें अधिकारी: डॉ सफीना एएन
पूर्णिया. : प्रमंडलीय आयुक्त डा. सफीना एएन ने सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे खाद्यान्न के उठाव,वितरण एवं उसके गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें. खाद्यान्न का उठाव भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से राज्य खाद्य निगम के गोदाम तक सही सलामत पहुंचे तथा राज्य खाद्य निगम के गोदाम से डोर स्टेप डिलेभरी […]
बैठक में बताया गया कि पूर्णिया के लिए 50 टैंकर, कटिहार के लिए 52 टैंकर, अररिया के लिए 49 टैंकर एवं किशनगंज के लिए 28 टैंकर मिट्टी तेल दिसंबर माह के लिए उठाव किया गया है. आयुक्त ने सभी डीएसओ को निर्देश दिया कि आवंटित मिट्टी तेल का ससमय उठाव व वितरण कराना सुनिश्चित करें.
इसके साथ यह भी निगरानी रखे कि मिट्टी तेल टैंकर पेट्रोल पंप में बिक्री तो नहीं किया गया है. बैठक में बताया गया कि पूर्णिया जिला के 8 मिट्टीतेल थोक विक्रेताओं का अनुज्ञप्ति नवीकरण वर्ष 2009 से नहीं किया गया है. जबकि मिट्टी तेल विक्रेताओं द्वारा प्रतिवर्ष नवीकरण के लिए आवेदन दिया गया है.
जिलाधिकारी के स्तर पर जांचोपरांत अनुज्ञप्ति का नवीकरण किया जाना है. यह नवीकरण एक वर्ष के लिए होता है. इसका नवीकरण साल के अंतिम माह दिसंबर में कराने का प्रावधान है. आयुक्त ने डीएसओ रिपोर्ट देने को कहा कि कैसे मिट्टी तेल के थोक विक्रेता को बगैर नवीकरण किये मिट्टी तेल आवंटित किया जा रहा है.
पेट्रोल पंप की जांच कर रिपोर्ट करने का निर्देश : पूर्व के बैठक में आयुक्त ने सभी एसडीओ को पेट्रोल पंप की जांच कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया था. जिसमें अधिकांश एसडीओ द्वारा जांच नहीं की गयी.जिन एसडीओ ने जांच किया वे भी पेट्रोल का नमूना आइओसीएल के लैब में जांच के लिए नहीं भेजा.
इसे गंभीरता से लेते हुए आयुक्त ने सभी डीएसओ को कम से कम माह में एक पेट्रोल पंप की जांच नाम तौल निरीक्षक के साथ करने तथा रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को कड़ी चेतावनी के साथ खाद्यान्न की जांच करने तथा रिपोर्ट आयुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.
प्रत्येक प्रखंड में राज्य खाद्य निगम का हो गोदाम
आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक प्रखंड में राज्य खाद्य निगम का गोदाम होना चाहिए ताकि खाद्यान्न वितरण व्यवस्था सुव्यवस्थित किया जा सके.सभी एसडीओ को निर्देश दिया कि गोदाम की क्या स्थिति है जांच कर प्रतिवेदन दें. पूर्णिया में एक लाख क्विंटल क्षमता वाली गोदाम में डेढ़ लाख क्विंटल खाद्यान्न कैसे रखा जा रहा है.
कटिहार के एक गोदाम के एप्रोच सड़क निर्माण के लिए 80 लाख की प्राक्कलन स्वीकृति हुई है. उन्होंने पॉश मशीन से वितरण की जानकारी प्राप्त की. डीएसओ द्वारा बताया गया कि 95 प्रतिशत डीलरों को पॉश मशीन उपलब्ध कराकर चालू भी कर दिया गया है. दिसंबर माह का खाद्यान्न वितरण पॉश मशीन द्वारा कराया जा रहा है.
आयुक्त ने खाद्यान्न उठाव, वितरण एवं खाद्यान्न की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश सभी अधिकारियों को दिया. बैठक में आयुक्त के सचिव राजेश चौधरी, पूर्णिया डीएसओ सुशील कुमार समेत प्रमंडल के सभी डीएसओ,चारो जिला के राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक के प्रतिनिधि,सभी सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी ट्रांसपोटर, प्रशाखा पदाधिकारी राशिद इकबाल आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement