27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीडीसीसी ने गैलेक्सी को हराया

पूर्णिया : स्थानीय डीएसए मैदान में पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा गुरुवार को आयोजित 40 वां जिला क्रिकेट लीग का सब जूनियर डिवीजन का 06वां व 07वां मैच खेला गया. पहला मैच पीडीसीसी बनाम गैलेक्सी जुनियर के बीच खेला गया 25 ओवर के इस मैच मे गैलेक्सी जुनियर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते […]

पूर्णिया : स्थानीय डीएसए मैदान में पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा गुरुवार को आयोजित 40 वां जिला क्रिकेट लीग का सब जूनियर डिवीजन का 06वां व 07वां मैच खेला गया.

पहला मैच पीडीसीसी बनाम गैलेक्सी जुनियर के बीच खेला गया 25 ओवर के इस मैच मे गैलेक्सी जुनियर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खो कर मात्र 32 रन बनाए लक्ष्य का. पीछा करने उतरी पीडीसीसी की टीम ने मात्र 5 ओवर में 1 विकेट खो कर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और 2 अंक प्राप्त किये मैच के हीरो रहे पीडीसीसी के राजकुमार जिन्होंने अपने 3 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट लिए. दूसरे मैच में डीएपीएस ने पीडीसीसी(डी) को 6 विकेट से हरा दिया.
दूसरा मैच डीएपीएस बनाम पीडीसीसी (डी) के बीच खेला गया. टॉस पीडीसीसी (डी) ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर मे सभी विकेट खो कर 82 रन बनाए. इसमे उज्ज्वल कुमार ने नाबाद 19 रन का योगदान दिया. जवाब मे उतरी डीएपीएस की टीम ने 19.4 ओवर में 4 क्रिकेट खो कर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया डीएपीएस की ओर से सैफ ने 30 रन बनाए और इस मैच के हीरो डीएपीएस के सैफ रहे.
मैच के निर्णायक विकास कुमार एवं मोनू प्रसाद रहे एवं स्कोरर विकल्प झा रहे. इस मैच के मौके पर संघ के चेयरमैन राजेश बैठा, सदस्य अंबुज कुमार सिंह, सरजील असर, विजय कुमार ,मंटू दा, प्रेम प्रकाश आदि खेल प्रेमी मौजूद थे.
एथलेटिक्स क्लब ने जीत स्पोर्टस अकादमी को हराया
पूर्णिया. 68वां जिला फुटबॉल लीग मैच का पहला सेमीफाइनल मैच जीत स्पोर्टस अकादमी और पूर्णिया एथलेटिक्स क्लब के बीच जिला स्कूल मैदान में खेला गया. खेल का उद्घाटन बिहार के पूर्व कप्तान बी एन गांगूली और खिलाड़ी विधान दा ने किया. खेल के शुरू होते ही जीत स्पोर्ट्स एकेडमी के रवि रंजन ने गोल कर जीत स्पोर्ट्स को बढ़त दिला दी.
खेल के दूसरे हाफ में पूर्णिया एथलेटिक्स क्लब के खिलाड़ी ने जबर्दस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए 44वें मिनट में प्रेम शंकर मिश्रा ने गोल कर टीम को 1-1 से बराबरी मे ला दिया. खेल के 59वें मिनट में पूर्णिया एथलेटिक्स क्लब के गोविंद कुमार ने गोल कर टीम को 2-1 से विजय बना दिया. मैच से रेफरी रजनीश पांडे और आसिफ, अजीत सिंह थे. कल का मैच बॉक्सघाट बनाम न्यू सिफाई टोला क्लब के बीच खेला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें