21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मातृ वंदना योजना क्रियान्वयन को लेकर कार्यशाला आयोजित

पूर्णिया : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 8 दिसंबर तक मातृ वंदना सप्ताह का आयोजन किया गया है. इसके लिए प्रचार-प्रसार से संबंधित कार्यशाला मंगलवार को वन स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्प लाइन के हॉल में आयोजित किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन आईसीडीएस के प्रोग्राम पदाधिकारी शोभा सिन्हा व प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने किया. इस […]

पूर्णिया : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 8 दिसंबर तक मातृ वंदना सप्ताह का आयोजन किया गया है. इसके लिए प्रचार-प्रसार से संबंधित कार्यशाला मंगलवार को वन स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्प लाइन के हॉल में आयोजित किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन आईसीडीएस के प्रोग्राम पदाधिकारी शोभा सिन्हा व प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने किया.

इस मौके पर प्रोग्राम पदाधिकारी ने परियोजना स्तर पर गतिविधियों की जानकारी ली. उन्होंने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया कि आगामी 8 दिसंबर तक मातृ वंदना सप्ताह पर विभागीय गतिविधियों को विधिवत संपन्न कराएं तथा इसकी विस्तृत रिपोर्ट जिला कार्यालय को दें. बैठक में सभी परियोजना के सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका मौजूद थी.
योजना का साप्ताहिक कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह के तहत विभागीय स्तर पर पहले दिन कार्यक्रम का उद्घाटन, स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वयक बैठक आदि गतिविधि को शामिल किया गया है.
03 दिसंबर को योजना के उद्देश्य व कार्यान्वयन पर ग्राम सभा एवं नगर निकाय के साथ बैठक आयोजित करने के साथ-साथ प्रभात फेरी एवं मैराथन दौड़ एवं पोस्टर बैनर के माध्यम से योजना का प्रचार प्रसार करना है. 04 दिसंबर को शून्य पंजीकरण वाले आंगनबाड़ी केन्द्र को फोकस करते हुए गृह भ्रमण कर आंगनबाड़ी सेविका,सहायिका एवं महिला पर्यवेक्षिका द्वारा आवेदन पत्र संग्रह किया जाना है. इस प्रकार 5 दिसंबर को लाभुकों के बैंक खाता एवं आधारकार्ड से संबंधित समस्याओं को दूर करना शामिल है.
योजना से संबंधित जागरूकता के लिए परियोजना स्तर पर बैंक अधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करना है. 6 दिसंबर को द्वितीय एवं तृतीय किस्त के लिए लंबित आवेदन पत्रों का निष्पादन करने के लिए परियोजना स्तर पर विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 1 दिसंबर तक प्राप्त आवेदन एवं नये आवेदन का इंट्री किया जायेगा.
7 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं संबंधित विभाग के विकास के लिए संबंधित पार्टन के साथ लाभुक महिला के साथ जन समुदाय से प्रश्न -उत्तर सूचना संबंधी खेल आदि गतिविधियों का आयोजन करना तथा रंगोली प्रदर्शन के साथ -साथ गण्यमान्य लोगों के साथ स्वास्थ्य संबंधी जानकारी व परामर्श किया जाना है.
08 दिसंबर को जिला व परियोजना स्तर पर डेवलपमेंट पार्टनर एवं एनजीओ आदि की उपस्थिति में समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा. अच्छे कार्य करने वाले आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका, सीडीपीओ को प्रोत्साहन के लिए प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें