31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंगसीर महोत्सव: झांकी के साथ निकली कुलदेवी की शोभायात्रा

पूर्णिया : बुधवार को अग्रवाल समाज की कुलदेवी राणीसती दादी के भव्य शोभायात्रा के साथ गुलाबबाग में देवी पूजन का भव्य शुभारंभ हो गया. सुबह नौ बजे खाटू श्याम मंदिर परिसर से राणीसती दादी की पालकी और निशान के साथ सैकड़ों दादी प्रेमियों ने शोभा यात्रा में भाग लिया. शोभायात्रा शहर के राममोहनी चौक से […]

पूर्णिया : बुधवार को अग्रवाल समाज की कुलदेवी राणीसती दादी के भव्य शोभायात्रा के साथ गुलाबबाग में देवी पूजन का भव्य शुभारंभ हो गया. सुबह नौ बजे खाटू श्याम मंदिर परिसर से राणीसती दादी की पालकी और निशान के साथ सैकड़ों दादी प्रेमियों ने शोभा यात्रा में भाग लिया.

शोभायात्रा शहर के राममोहनी चौक से होकर जीरोमाइल गोलंबर होते हुए सोनौली चौक रामराज चौक होकर पुनः श्याम मंदिर पहुंचा. इस दौरान कुलदेवी के रूप में पालकी पर आसन में बैठी कुंवारी कन्या की पूजन अर्चना की गयी.
शोभा यात्रा में राधा कृष्ण, बजरंग बली, हिरणकश्यप की झांकी आकर्षण का केंद्र बना था. दूसरी तरफ अग्रवाल समाज पीताम्बरी वस्त्र में एक रंग में रंग अपने कुल देवी की मंगसीर महोत्सव को लेकर एक सूत्र में बंधे दिख रहा था. शोभा यात्रा के बाद श्याम मंदिर स्थित राणीसती दादी के मंदिर में कुलदेवी का डोली पहुंचते ही समूचा मंदिर परिसर जयघोष से गूंज उठा.
इसके बाद पूजा अर्चना का कार्यक्रम प्रारंभ हो गया. बैद्धिक आचार्य राधे राधे जी महाराज के बैद्धिक मंत्रोचरण के बीच दिन के चार बजे अखंड ज्योत शुरू की गयी. तदुपरांत सवामनी भोग कुलदेवी रानी सती दादी को समर्पित की गयी. संध्या छह बजे कोलकाता के प्रख्यात भजन गायक श्याम अग्रवाल एन्ड ग्रुप ने भजन की प्रस्तुति दी. इस दौरान श्रद्धालु एक छत के नीचे राणीसती दादी जी के आराधना में झूमते-नाचते रहे .
महोत्सव के दौरान दादी का ब्याउला ,चुनड़ी उत्सव ,गाजर उत्सव,और डांडिया नृत्य में महिलाओ ने अपनी प्रतिभा से महोत्सव को परवान चढ़ाया . देर रात महाआरती के बाद दादी का श्रृंगार और अति विशेष बाला जी की चुनड़ी का भव्य आयोजन आकर्षण बना रहा . कार्यक्रम में नारायणी महिला मंडल की बहनों ने दादी सेवा संभाल रखी थी वही श्याम भक्त मंडल और श्याम प्रेमियों ने प्रसाद और पूरी व्यवस्था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें