पूर्णिया : सदर अस्पताल की ओपीडी का यह दृश्य देखकर आप सोच रहे होंगे कि सदर अस्पताल में मरीजों को दिखाना कितना मुश्किल है या फिर आपके जेहन में सरकारी स्वास्थ्य सेवा के प्रति भरोसा कायम हो रहा होगा.
Advertisement
मरीजों की तादाद के आगे कम पर रहा सदर अस्पताल का ओपीडी
पूर्णिया : सदर अस्पताल की ओपीडी का यह दृश्य देखकर आप सोच रहे होंगे कि सदर अस्पताल में मरीजों को दिखाना कितना मुश्किल है या फिर आपके जेहन में सरकारी स्वास्थ्य सेवा के प्रति भरोसा कायम हो रहा होगा. जबकि यह दृश्य ओपीडी के अंतिम 15 मिनट का है जब डॉक्टर मरीजों से घिरे हैं. […]
जबकि यह दृश्य ओपीडी के अंतिम 15 मिनट का है जब डॉक्टर मरीजों से घिरे हैं. वैसे यह स्थिति सवेरे से ही प्रारंभ हो जाती है. वाकई में मरीजों की तादाद के आगे सदर अस्पताल का ओपीडी काफी कम पड़ रहा है और डॉक्टरों की कमी भी महसूस हो रही है.
संतोष की बात यह है कि इसी परिसर में मेडिकल कॉलेज धीरे-धीरे बुनियाद से ऊपर उठ रहा है. जानकारी के मुताबिक सदर अस्पताल की ओपीडी में रोजाना एक हजार से अधिक मरीज अपना इलाज कराने आते हैं. इसकी वजह है कि यहां के डॉक्टर अपने-अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं. इसके साथ दवा और पैथोलॉजी की सुविधा भी ओपीडी के मरीजों को दी जा रही है.
सिविल सर्जन डॉ. मधुसूदन प्रसाद व अधीक्षक डॉ. इन्द्रनारायण के प्रयास से काफी कुछ बदलाव भी आया है. इस संबंध में सदर अस्पताल रोगी कल्याण समिति के सदस्य राणा सिंह बताते हैं कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त पहल से अस्पताल का उत्तरोत्तर विकास हुआ है. मरीजों को भी कई प्रकार की बेहतर सुविधाएं नसीब हुई है. इसे कायम रखने की जवाबदेही अस्पताल प्रबंधन की है.
डेंगू वार्ड में चार नये मरीज भर्ती
पूर्णिया. सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में चार नये मरीजों को भर्ती किया गया है. इनमें पूर्णिया जिले के सिरसिया बीकोटी का निर्मल दास, रानीपतरा का ब्रजेश ऋषि व मसुरिया का मिथिलेश कुमार और नालंदा का मनोज कुमार शामिल है. एलीजा टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद ही इन मरीजों में डेंगू की पुष्टि की जायेगी. एलीजा टेस्ट के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज को रक्त का नमूना भेजा जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement