पूर्णिया : गुलाबबाग के खाटू श्याम मंदिर में शुक्रवार देव उठान एकादशी को भगवान खाटू श्याम का दरबार सजेगा और उनके दर्शन के लिए सीमांचल समेत पड़ोस के राज्यों से भक्तों की भीड़ जुटेगी.
Advertisement
गुलाबबाग में आज सजेगा भगवान खाटू श्याम का दरबार
पूर्णिया : गुलाबबाग के खाटू श्याम मंदिर में शुक्रवार देव उठान एकादशी को भगवान खाटू श्याम का दरबार सजेगा और उनके दर्शन के लिए सीमांचल समेत पड़ोस के राज्यों से भक्तों की भीड़ जुटेगी. इसके साथ ही बाहर से आये गायक भजन अमृत की बरसात करेंगे. यहां हर साल दिवस विशेष पर उत्सव का आयोजन […]
इसके साथ ही बाहर से आये गायक भजन अमृत की बरसात करेंगे. यहां हर साल दिवस विशेष पर उत्सव का आयोजन किया जाता है. गुलाबबाग के श्याम भक्त मंडल ने गुरुवार को इस आयोजन को भव्य बनाने की सभी तैयारियों को फाइनल टच दिया.
आयोजकों ने बताया कि शुक्रवार को पूर्णिया सिटी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में सैकड़ों श्याम भक्त जुटेंगे जहां पूरी श्रद्धा के साथ बाबा श्याम के निशान की पूजा अर्चना की जायेगी. पूजन के बाद सभी निशान के साथ पदयात्रा करते हुए गुलाबबाग श्याम मंदिर पहुचेंगे.
इधर, भगवान खाटू श्याम के जन्मोत्सव को यादगार बनाने को लेकर मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है जहां दिव्य ज्योति के भव्य जागरण के साथ भंडारा का आयोजन होगा जो दो दिनों तक चलता रहेगा. सभी कार्यक्रम विनोद जी रामपुरिया द्वारा संपन्न कराये जा रहे हैं.
स्नान के बाद होगा अलौकिक शृंगार : श्याम मंदिर कमेटी द्वारा बाबा श्याम को रूह के इत्र से स्नान करवाया जायेगा. इसके बाद गुलाब, चंपा, चमेली सहित अनेक प्रकार के फूलों के बने गजरों से बाबा श्याम को सजाया जायेगा. खाटू श्याम मंदिर की सजावट का काम डेकोरेटर कर रहे हैं.
मंदिर को सजाने के लिये गेंदा, गुलाब, कूंद, बेला, लीली, गुलदावरी सहित इंग्लिश फूल ओरकेट, जरवरा, एंथेनियम, कारनेशम के फूलों को कोलकाता और सिल्लीगुड़ी से मंगवाए गये हैं . इसके अलावा श्याम जन्मोत्सव पर बाबा श्याम मंदिर के मुख्य द्वार पर लड्डू गोपाल और मुरलीधर कन्हैया की झांकी भी सजायी जायेगी. श्रद्धालुओं को श्याम दर्शन से पहले मंदिर प्रवेश पर इनके दर्शन होंगे .
कार्यक्रम एक नजर में : शुक्रवार को प्रबोधिनी एकादशी की पूजा दोपहर 2 बजे से, एकादशी की कथा दोपहर 3:30 बजे से, शालिग्राम जी महाराज की बारात खाटू श्याम मंदिर से शिव मंदिर सुनौली चौक तक संध्या 6 बजे से, खाटू श्याम बाबा का भव्य शृंगार, नृत्य नाटिका के साथ संगीतमय भजन संध्या प्रस्तुति नेहा व चंदन सिंह द्वारा सायं 7 बजे से, बाबा का जन्मोत्सव रात्रि 12 बजे तक. शनिवार को बारस की धोक व दिव्य ज्योति सुबह 8 बजे से, भंडारा प्रसाद दोपहर 1 बजे से.
पूर्णिया से गुलाबबाग जायेंगे श्याम भक्त
पूर्णिया. शहर के राजस्थान सेवा समिति परिसर से निकल कर श्याम भक्तों के टोली शुक्रवार को निशान लेकर गुलाबबाग स्थित बाबा श्याम के मंदिर जायेगी जहां निशान चढ़ाया जायेगा.
राजस्थान सेवा समिति से यह टोली सुबह सात बजे निकलेगी और टैक्सी स्टैंड, चित्रवाणी रोड, लखन चौक, रजनी चौक, लाइन बाजार, खुश्कीबाग होते हुए गुलाबबाग पहुंचेगी. पूर्णिया के श्याम मित्र मंडल की ओर से जिला मीडिया प्रभारी विकाश अग्रवाल ने सभी श्याम भक्तों से सहयोग और शिरकत करने की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement