19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुलाबबाग में 12 घंटे तक गुल रही बिजली

पूर्णिया : बिजली की लुका छिपी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार की पूरी रात गुलाबबाग की बड़ी आबादी अंधेरे में रही जबकि बुधवार को दिन भर ट्रिपिंग का टोटा लगा रहा. गुलाबबाग के जीरोमाइल फीडर से जुड़े इलाके के लोग करीब 12 घंटे तक बिजली की किल्लत झेलते रहे. इधर, शहर […]

पूर्णिया : बिजली की लुका छिपी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार की पूरी रात गुलाबबाग की बड़ी आबादी अंधेरे में रही जबकि बुधवार को दिन भर ट्रिपिंग का टोटा लगा रहा. गुलाबबाग के जीरोमाइल फीडर से जुड़े इलाके के लोग करीब 12 घंटे तक बिजली की किल्लत झेलते रहे. इधर, शहर के दर्जनों मुहल्लों में भी बिजली लोगों को रुलाती रही. आलम यह है कि बिजली के इस खेल के चलते उमस भरी गर्मी में शहर के कई मुहल्लों में लोग रतजगा करते रहे.

दरअसल, पिछले कुछ महीनों से बिजली लगातार दगा दे रही है. उपभोक्ताओं की बारंबार मांग के बावजूद सप्लाइ सिस्टम दुरुस्त नहीं हो सका है. उपभोक्ताओं की मानें तो मंगलवार की शाम सात बजे जीरोमाइल फीडर से जुड़े इलाकों की बिजली चली गयी जो रात के ठीक 12 बजे आयी पर झलक दिखा कर इस तरह गायब हुई कि दूसरे दिन बुधवार को सुबह छह बजे के बाद आयी.
हालांकि गुलाबबाग का आधा हिस्सा पूर्णिया सिटी फीडर से जुड़ा हुआ है जहां सिर्फ ट्रिपिंग का खेल चलता रहा. उपभोक्ताओं ने बताया कि लगातार बिजली गुल रहने के कारण इनवर्टर डिस्चार्ज हो गया और उमस भरी गर्मी के कारण पूरी रात लोगों ने यूं ही टहलते हुए गुजार दी. हालांकि सुबह छह बजे के बाद बिजली आयी पर उसके आने-जाने का दौर जारी रहा जिससे परेशानी बनी रह गयी क्योंकि इनवर्टर भी तभी चार्ज हो सकता है जब उसको लगातार बिजली मिले.
बिजली की ट्रिपिंग को लेकर कोई खास इलाका नहीं बल्कि पूरे शहर के लोग परेशान हैं. शहर के अलग-अलग मुहल्लों में बुधवार को भी दिन भर बिजली की लुकाछिपी चलती रही. जानकारों का कहना है कि गर्मी के इस मौसम में लगातार फीडर व ट्रांसफार्मर ओवरलोडेड हो जाते हैं. नतीजतन बार-बार बिजली की ट्रिपिंग शुरू हो जाती है. इस पर भी बारिश के मौसम में बिजली कट की समस्या और बढ़ गयी है.
कई मोहल्लों के उपभोक्ताओं ने बताया कि अब इतनी दफे बिजली कट रही है कि वे आजिज आ गये हैं. हाथों में पंखे झेलते लोग बस बिजली कंपनी को कोसते रहते हैं. आलम यह है कि हर घंटे दो से चार-पांच बार ट्रिपिंग हो ही जाती है और इस ट्रिपिंग ने लोगों को बेदम कर दिया है. जानकारों की मानें तो पूर्णिया में बिजली की कोई किल्लत नहीं है पर इसके बावजूद लोगों को लगातार बिजली नहीं मिल पा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें