27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोने का भाव लुढ़का पर प्याज का भाव 40 रुपये के पार

पूर्णिया : पिछले हफ्ते की अपेक्षा इस सप्ताह सोने के भाव में जहां गिरावट आयी है वहीं प्याज के भाव आसमान छूने लगे हैं. पिछले सप्ताह सर्राफा बाजार में प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 40 हजार के पार चला गया था लेकिन इधर बाजार में मंदी की वजह से सोने का भाव लुढ़ककर 39600 […]

पूर्णिया : पिछले हफ्ते की अपेक्षा इस सप्ताह सोने के भाव में जहां गिरावट आयी है वहीं प्याज के भाव आसमान छूने लगे हैं. पिछले सप्ताह सर्राफा बाजार में प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 40 हजार के पार चला गया था लेकिन इधर बाजार में मंदी की वजह से सोने का भाव लुढ़ककर 39600 पर पहुंच गया है

जबकि खुदारा बाजार में प्याज के भाव लगातार चढ़ रहे हैं. पिछले दो सप्ताह के दौरान प्याज की कीमतों में 10 से 15 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है. पूर्णिया के खुदरा सब्जी बाजार में प्याज का भाव प्रतिकिलो 40 रुपये को भी पार कर गया है.
शहर के भठ्ठा बाजार, मधुबनी, जनता चौक आदि जगहों में प्याज के दाम बढ़े हुए हैं. लगातार प्याज की कीमतें बढ़ने से गृहिणियों का बजट गड़बड़ाने लगा है. नतीजा यह है कि लोग किलो के बदले पाव में ही प्याज खरीदने को मजबूर हो रहे हैं. प्याज कारोबारियों की मानें तो प्याज के दामों में और बढ़ने का अनुमान है. दरअसल नासिक में इस बार खराब मौसम की वजह से प्याज की आवक कम हो गयी है.
नतीजा यह है कि मांग के अनुरूप मंडी में प्याज कम आ रहा है. इसके कारण भी भाव में तेजी आयी है. मधुबनी के खुदरा व्यापारी किशोर केशरी ने बताया कि प्याज की नयी फसल आने में करीब ढाई माह का और वक्त लगेगा. इधर, गुलाबबाग की प्याज मंडी में भी प्याज का एराइवल काफी कम हो गया है. व्यापारियों की मानें तो पिछले दस दिनों के अंदर प्याज को थोक दाम में पांच सौ से सात सौ रुपये का औसतन उछाल आया है.
कहते हैं कारोबारी
मंडी में प्याज का आवक कम हो गया है जिससे दाम में कुछ बढ़ोत्तरी हुई है. यही स्थिति अमूमन हर जगह है. दशहरा आते-आते बाजार में नया प्याज उतर जायेगा और इसी के साथ इसके दाम भी स्वाभाविक रुप से नीचे आयेंगे. थोक मंडी पर इसका बहुत असर नहीं है.
मुकेश जायसवाल, उपाध्यक्ष, पूर्णिया चेंबर ऑफ कामर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें