22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब जिले की नर्सें होंगी स्मार्ट, मरीजों की ऑनलाइन रखेंगी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी

पूर्णिया : अब जिले के 400 से अधिक नर्सों के पास टैब होगा. इसकी मदद से वे मरीजों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ऑनलाइन करेंगी. खासकर गैर संचारी रोग के लिए इस डेटा का भविष्य में इस्तेमाल किया जायेगा. इसका मकसद है कि गैर संचारी रोग के प्रति लोगों में जागरूकता का इजाफा हो. साथ ही […]

पूर्णिया : अब जिले के 400 से अधिक नर्सों के पास टैब होगा. इसकी मदद से वे मरीजों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ऑनलाइन करेंगी. खासकर गैर संचारी रोग के लिए इस डेटा का भविष्य में इस्तेमाल किया जायेगा. इसका मकसद है कि गैर संचारी रोग के प्रति लोगों में जागरूकता का इजाफा हो.

साथ ही इन रोगों से बचाव और समुचित इलाज को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यक कदम उठाया जा सके. इस योजना को लेकर सोमवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित डीआइओ सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
राजस्थान से आये प्रशिक्षक प्रशांत कुमार, डॉ कतीन ने टैब के संचालन एवं अन्य आवश्यक जानकारी दी. इस क्रम में सिविल सर्जन डॉ मधुसूदन प्रसाद, डीआईओ डॉ सुभाषचंद्र पासवान ने योजना को मूर्त रूप देने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों से तत्परता का आह्वान किया. जानकारी के मुताबिक टैबलेट में ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन डाटा दर्ज करने की सुविधा मिलेगी.
गोपनीयता रखने के लिए प्रत्येक टेबलेट का अपना यूनिक नंबर और पासवर्ड दिया जायेगा. टैबलेट पर सिर्फ स्वास्थ्य विभाग के ही एप काम कर सकेंगे. टैबलेट में एप में एएनएम को अपने प्रतिदिन के कार्यों की जानकारी दर्ज करनी होगी. उन्होंने किन गांव का भ्रमण किया है, कहां-कहां अपनी सेवाएं दी हैं. कितने योग्य दंपत्ति हैं, गर्भवती व धात्री महिलाएं तथा बच्चे हैं. बच्चे किस श्रेणी के हैं, कितने बच्चों का टीकाकरण हुआ है और किनका होना है. गांव में कौन सा रोग फैला है, कितने लोग बीमार हैं. इससे संबंधित जानकारियां टेबलेट में दर्ज करनी होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें