पूर्णिया : वाम मोर्चा के आह्वान पर भाकपा माले समेत सभी वाम दलों ने धारा 370 और 35ए समाप्त किए जाने के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला और गृह मंत्री का पुतला फूंका. वाम दलों के नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने भारतीय संविधान, लोकतंत्र और संघीय ढांचा पर कुठाराघात किया है.
Advertisement
धारा 370 खत्म करने के विरोध में निकाला प्रतिरोध मार्च
पूर्णिया : वाम मोर्चा के आह्वान पर भाकपा माले समेत सभी वाम दलों ने धारा 370 और 35ए समाप्त किए जाने के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला और गृह मंत्री का पुतला फूंका. वाम दलों के नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने भारतीय संविधान, लोकतंत्र और संघीय ढांचा पर कुठाराघात किया है. बुधवार की […]
बुधवार की दोपहर वाम मोर्चा के आह्वान पर भाकपा माले, माकपा, सीपीआइ आदि वाम दलों के नेता हाथों में बैनर लटकाए और नारा लगाते हुए जुलूस की शक्ल में आरएनसाव चौक पहुंचे. यहां आते ही वाम दलों ने के नेताओं ने कश्मीर प्रकरण को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. पार्टी नेताओं ने केंद्र के इस फैसले को असंवैधानिक करार दिया और कहा कि इससे भारत का संघीय ढांचा बर्बाद होगा.
पार्टी नेताओं ने कहा कि इसका दूरगामी परिणाम आयेगा. वाम नेताओं ने कहा कि राज्य को दो टुकड़े में बांट कर केन्द्रशासित प्रदेश बनाना असंवैधानिक है. वाम नेताओं ने वहां के बड़े नेताओं और पूर्व मुख्यमंत्री को नजरबंद करने और राज्य को सीआरपीएफ के हवाले कर लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया. वाम नेताओं ने सभी नजरबंद नेताओं को रिहा करने और इस फैसले को रद्द करने की मांग की.
बाद में सभी वाम नेताओं ने बीच चौक पर गृह मंत्री का पुतला दहन किया. इस मौके पर बुद्धिनाथ साह, मो. इकराम, तबारक, इस्लामुद्दीन, अविनाश पासवान, आर के सिन्हा, चतुरी पासवान, नंदन दास, सुलेखा देवी, संजू देवी, राजीव सिंह, सूर्य नारायण चौहान आदि मुख्य रूप से शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement