24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक दायित्वों का सक्रिय रूप से निर्वाह करेगा पेंशनर समाज

पूर्णिया : बिहार पेंशनर समाज ने सामाजिक दायित्व के सक्रिय रूप से निर्वाह करने का फैसला लिया है. पेंशनर समाज के सदस्य अब न केवल पर्यावरण संरक्षण के लिए सघन रूप से पौधरोपण का अभियान चलाएंगे बल्कि देश, प्रांत और समाज के हित में काम करने वाले संगठनों का पूर्ण सहयोग भी करेगा. पेंशनर समाज […]

पूर्णिया : बिहार पेंशनर समाज ने सामाजिक दायित्व के सक्रिय रूप से निर्वाह करने का फैसला लिया है. पेंशनर समाज के सदस्य अब न केवल पर्यावरण संरक्षण के लिए सघन रूप से पौधरोपण का अभियान चलाएंगे बल्कि देश, प्रांत और समाज के हित में काम करने वाले संगठनों का पूर्ण सहयोग भी करेगा. पेंशनर समाज ने समाज के विकास में अहम योगदान का भी निर्णय लिया है.

शहर के प्रभात कालोनी स्थित पेंशनर भवन में मंगलवार को हुई जिला पेंशनर समाज की कार्यकारिणी की बैठक में कई अहम प्रस्ताव लिए गये. बैठक का मुख्य एजेंडा सामाजिक दायित्व का निर्वहन था जिसमें सभी सदस्यों ने अपनी स्वीकृति की मुहर लगायी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए पेंशनर समाज के जिला सभापति योगानंद प्रसाद ने सभी सदस्यों से सामाजिक दायित्व निर्वहन के सम्बन्ध में राय मांगी.
इस पर रमेश प्रसाद सिंह, रामदेव सिंह, प्रवीण कुमार वर्मा, भूपेन्द्र प्रसाद सिंह, देवेन्द्र चौधरी, केदारनाथ साह, भुवनेश्वर सिंह आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए. सदस्यों का विचार आने के बाद अगस्त के दूसरे सप्ताह से पौधरोपण करने और 14-15 अगस्त की मध्य रात्रि झंडा चौक पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम में अधिकाधिक भागीदारी का निर्णय लिया गया.
इस मौके पर जिला पेंशनर समाज के सचिव दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि देश, राज्य और समाजहित में कार्य करने वाले संगठनों को पूर्ण सहयोग करने के लिए पेंशनर समाज प्रतिबद्ध है. पेंशनर समाज के उपसभापति अरविन्द कुमार सिंह ने बैठक में समाज के वरीय सदस्य स्व. रामजी मंडल के निधन की जानकारी दी और बताया कि स्व. मंडल अपने धुन व विचारों के पक्के व्यक्ति थे.
वे कवि गुरु रविन्द्र नाथ ठाकुर के विचारों के अनुसार अगर कोई साथ न दे तो ‘एकला चलो’ के सिद्धांत को अपना कर जिले में शिक्षक संगठनों को अलग पहचान दी. बाद में दो मिनट का मौन रख कर स्व. मंडल को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.
वहीं सुपौल से शहर में प्रवेश करने के लिए बरियाही बाजार के बाद सड़क की स्थिति व सिमरी बख्तियारपुर से सर्वा ढाला होकर शहर में प्रवेश करने वाली सड़क जर्जर है. शहर के अंदर बाजार या मुहल्ले की सड़कें दयनीय स्थिति में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें