पूर्णिया. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के 13 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को राज्य स्तरीय एनक्यूएएस प्रमाणपत्र जारी किया गया है. राज्य स्तरीय स्वास्थ्य टीम द्वारा पूर्व में मूल्यांकन के बाद अस्पताल में लोगों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर अस्पताल को एनक्यूएएस प्रमाणपत्र के अनुकूल पाते हुए अंक प्रदान किया गया. इन सभी 13 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों द्वारा अब नेशनल एनक्यूएएस के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. बहुत जल्द नेशनल टीम द्वारा भी संबंधित अस्पताल में मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का मूल्यांकन किया जाएगा जिसके बाद अस्पताल को नेशनल एनक्यूएएस प्रमाणपत्र जारी किया जा सकेगा. नेशनल एनक्यूएएस प्रमाणपत्र मिल जाने के बाद सम्बंधित अस्पताल को केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा अगले तीन साल तक अस्पताल का विधि व्यवस्था नियमित रूप से जारी रखने के लिए आवश्यक सहयोग राशि उपलब्ध कराई जाएगी. सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि अमौर प्रखंड के पीपरा, बैसा प्रखंड के रौटा, बायसी प्रखंड के सोतिभाग, बी.कोठी प्रखंड के औराही, भवानीपुर प्रखंड के माधवनगर, डगरुआ प्रखंड के गंडवास, जलालगढ़ प्रखंड के बैसा, के.नगर प्रखंड के गणेशपुर, रूपौली प्रखंड के डोभा, श्रीनगर प्रखंड के झुन्नीकला, पूर्णिया पूर्व प्रखंड के बरहरी, बनबनखी प्रखंड के चांदपुर भंगहा और धमदाहा प्रखंड के रूपसपुर खगहा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को राज्य स्तरीय एनक्यूएएस प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि राज्य प्रमाणपत्र जारी होने के बाद संबंधित अस्पताल को नेशनल एनक्यूएएस प्रमाणपत्र के लिए तैयार करते हुए नेशनल स्वास्थ्य विभाग को अस्पताल मूल्यांकन के लिए आवेदन किया जाएगा जिसके बाद नेशनल टीम द्वारा अस्पताल मूल्यांकन करते हुए अस्पताल को नेशनल एनक्यूएएस प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा. नेशनल प्रमाणपत्र जारी होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल को आगे विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक सहयोग राशि उपलब्ध कराई जाएगी जिससे अस्पताल को व्यवस्थित रखते हुए लोगों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाएगी.
अस्पताल के सभी छह स्वास्थ्य पैकेज द्वारा लोगों को दी जा रही है सहायता
डीसीक्यूए डॉ अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के अनुसार राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा अस्पताल में मरीजों के लिए उपलब्ध छह स्वास्थ्य पैकेज की जानकारी ली गई है जिसमें उपलब्ध सुविधाओं के अनुसार अस्पताल को अंक प्रदान किया गया है. इसमें हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में संचालित लेबर रूम सुविधा के साथ साथ गैर संचारी रोग नियंत्रण सुविधा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम में शामिल कालाजार, फाइलेरिया, टीबी आदि रोग नियंत्रण की सुविधा, लेबोरेटरी की सुविधा, ओपीडी और आईपीडी व्यवस्था शामिल हैं. राज्य स्तरीय टीम द्वारा सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में उपलब्ध इन सभी सुविधाओं का मूल्यांकन करते हुए मरीजों को मिल रही व्यवस्था का आंकलन करते हुए अस्पताल को अंक प्रदान किया गया है. सभी व्यवस्था में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त होने पर अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य स्तरीय एनक्यूएएस प्रमाणपत्र जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है