पूर्णिया : बीए पार्ट वन के रिजल्ट में गड़बड़ी के सवाल पर आक्रोशित छात्रों ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में ताला जड़ दिया और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. नतीजतन यहां के प्राध्यापकों और अधिकारियों को काफी देर तक बाहर रहना पड़ा. बाद में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक द्वारा सात दिनों के अंदर पेंडिंग पड़े रिजल्ट में सुधार का भरोसा दिलाए जाने पर छात्रों का गुस्सा शांत हुआ और तब ताला खोला गया.
Advertisement
बीए पार्ट-1 के रिजल्ट में लापरवाही का छात्रों ने लगाया आरोप
पूर्णिया : बीए पार्ट वन के रिजल्ट में गड़बड़ी के सवाल पर आक्रोशित छात्रों ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में ताला जड़ दिया और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. नतीजतन यहां के प्राध्यापकों और अधिकारियों को काफी देर तक बाहर रहना पड़ा. बाद में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक द्वारा सात दिनों […]
सोमवार को छात्र राजद के जिलाध्यक्ष संभव कुमार उर्फ अंकुर यादव के नेतृत्व में छात्रों का बड़ा तबका विश्वविद्यालय पहुंचा और नारेबाजी करते हुए ताला जड़ दिया. सभी छात्र नियमों को ताक पर रख कर परीक्षा का संचालन करने, कॉपियों के मूल्यांकन में गड़बड़ी करने और बेवजह रिजल्ट पेंडिंग रखने का आरोप लगा रहे थे.
इस मौके पर पूर्णिया कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष करण कुमार भी उनका साथ दे रहे थे. छात्र राजद अध्यक्ष संभव कुमार ने कहा कि स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा छह माह के अंदर ही ले ली गयी जबकि परीक्षा एक वर्ष में लेनी है. यूजीसी का प्रावधान कहता है कि कम से कम जब तक 180 दिन क्लास नहीं कराया जाये तब तक परीक्षा का संचालन नहीं हो सकता.
लेकिन पूर्णिया विश्वविद्यालय ने सभी नियमों को ताक पर रख दिया है. छात्रों द्वारा किये जा रहे हंगामा की सूचना पाकर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक विनायक कुमार सिंह गेट पर पहुंचे और छात्रों से उनकी समस्याओं पर बातचीत की. छात्रों को उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगले सात दिनों के अंदर सभी पेंडिंग रिजल्ट ठीक कर दिये जायेंगे.
कुलपति के आउट ऑफ स्टेशन रहने का हवाला देते हुए उन्होंने आक्रोशित छात्रों को आश्वस्त किया कि उनके वापस आने पर मूल्यांकन के विषय में भी बात की जायेगी. इस मौके पर मौजूद पूर्णिया काॅलेज के प्राचार्य मिथिलेश मिश्रा ने भी छात्रों की सभी समस्याओं को कुलपति तक पहुंचाने का विश्वास दिलाते हुए निष्पादन का आश्वासन दिया.
इस दौरान प्राचार्य खुद भी छात्रों के साथ जमीन पर लेट गये. इसके बाद छात्रों का गुस्सा ठंडा हुआ और ताला खोल दिया गया. इस मौके पर छात्र राजद के जिलाध्यक्ष संभव कुमार ने कहा कि वे हर हाल में छात्रों की हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे. पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष करण कुमार ने कहा कि 10 जून को बीए पार्ट-1 की प्रकाशित में रिजल्ट में काफी कार्रवाई की गयी है.
पूर्णिया के कॉलेज के अधिकांश छात्र को प्रमोट पेंडिंग और फैल घोषित किया गया है. इससे छात्र काफी परेशान हैं. इस मौके पर मनीष, नीलेश यादव, रवि कुमार, सुनील कुमार, प्रवीण कुमार, राजेश कुमार, रवि कुमार, राजीव कुमार, सूरज कुमार, अमर कुमार, अजीत कुमार, पूजा कुमारी, अभिलाषा कुमारी, मीरा कुमारी, खुशी कुमारी, खुशबू कुमारी, साक्षी कुमारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement