27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाम की पाठशाला का उद्घाटन महिलाओं की शिक्षा पर दिया जोर

पूर्णिया : शहर के नेवालाल चौक के समीप शुरू की गयी नयी शाम की पाठशाला में महिलाओं की शिक्षा पर जोर दिया गया. इसके लिए महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा गया कि शिक्षा ग्रहण करने के लिए उम्र का कोई बंधन नहीं. शाम की पाठशाला में ऐसी ही महिलाओं को शिक्षा देने की व्यवस्था […]

पूर्णिया : शहर के नेवालाल चौक के समीप शुरू की गयी नयी शाम की पाठशाला में महिलाओं की शिक्षा पर जोर दिया गया. इसके लिए महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा गया कि शिक्षा ग्रहण करने के लिए उम्र का कोई बंधन नहीं.
शाम की पाठशाला में ऐसी ही महिलाओं को शिक्षा देने की व्यवस्था की गयी है. इस पाठशाला का विधिवत उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन एक्यूप्रेशर चिकित्सक डाॅ ब्यूटी रूबी, पाठशाला की महिला कॉर्डिनेटर विभा देवी व संस्थापक इ. शशि रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
इस अवसर पर विभा देवी ने कहा कि हम सभी महिलाओं को साक्षर होना काफी जरूरी है. अगर हम शिक्षित नहीं होंगे तो कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. शिक्षित होने पर उचित समाधान संभव हो सकेगा. उन्होंने इस मौके पर अतिथि डाॅ ब्यूटी रुबी एवं संस्थापक शशिरंजन को जूट से बनी गुड़िया भेंट किया.
डाॅ ब्यूटी जुट से निर्मित वस्तुओं को देख काफी प्रभावित हुईं और इसे लघु उद्योग से जोड़ने की जरुरत बतायी. उन्होंने कहा कि पाठशाला में पढाई के साथ-साथ स्वरोजगार से सभी महिलाएं जुड़ जाएं तो यह एक अच्छी पहल होगी क्योंकि इससे महिलाये आत्मनिर्भर भी बन जायेंगी. उन्होंने सभी को सेहत बनाए रखने के लिए कई टिप्स भी दिए.
शाम की पाठशाला के संस्थापक शशि रंजन कुमार ने कहा कि शाम की पाठशाला ऐसा पहला केंद्र हैं जो सिर्फ महिलाओ के लिए हैं. पठन-पाठन से लेकर संचालन तक सभी कार्य महिलाएं ही करेंगी.इस अवसर पर पाठशाला में डाॅ ब्यूटी ने 30 महिलाओं को सिलेट पेन्सिल, केंद्र के लिए बोर्ड,10 बैटरी युक्त एलइडी चार्जेबल लाइट दिया और भीषण गर्मी को देखते हुए दो पंखा देने का भरोसा दिलाया.
बाद में ट्री बैंक द्वारा आम का दो वृक्ष दान किया गया जिसे मोहल्ले में ही दो अलग अलग जगहो पर लगा दिया गया. कार्यक्रम में अमित कुमार, सोनी देवी, कुंती देवी, बुच्ची देवी, लीला देवी, गीता देवी, मीणा देवी, रंजना देवी, रिंकू देवी, बबिता देवी, लुखरी देवी, पूनम देवी के अलावा कई अन्य मोहल्ले की महिलाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें