पूर्णियाः जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल के जनता दरबार में गुरुवार को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के 75 फरियादियों ने अपनी समस्याओं के समाधान को लेकर फरियाद लगायी. इनमें अधिकांश मामले भूमि विवाद, अनुकंपा, फैलीन से प्रभावित फसल मुआवजा, मनरेगा, प्रोत्साहन राशि, इंदिरा आवास, कन्या विवाह योजना, विधवा पेंशन आदि से संबंधित थे.
जिलाधिकारी बारी-बारी से सभी आवेदकों से मिल कर उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित पदाधिकारी को निदेशित करते हुए कहा कि आवेदकों की समस्याओं को समझ-बूझ कर उसका त्वरित निष्पादन करें. जिलाधिकारी द्वारा सभी प्राप्त आवेदनों को त्वरित जांच कर निष्पादन हेतु संबंधित कार्यालय को निदेशित किया गया. जनता दरबार में आये आवेदकों की समस्याओं का निपटारा करने में डीडीसी अरुण प्रकाश, अपर समाहर्ता धनंजय ठाकुर, सीएस डॉ एसएन झा, सदर एसडीओ हिमांशु शर्मा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा बालेश्वर प्रसाद, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी एवं उपस्थित अन्य सभी पदाधिकारियों के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया.