विकास आयुक्त ने की पूर्णिया-कटिहार जिले के विकास योजनाओं की समीक्षा
Advertisement
विकास कार्यों में प्रगति को तेजी लाएं : आयुक्त
विकास आयुक्त ने की पूर्णिया-कटिहार जिले के विकास योजनाओं की समीक्षा पूर्णिया जिले में अब तक महज 54 प्रतिशत परिवार शौचालय से आच्छादित स्वच्छाग्रहियों की संख्या आवश्यकतानुसार बढ़ाने के दिये गये निर्देश आवास निर्माण पूरा हो जाने पर राशि भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश पूर्णिया : गुरुवार को बिहार सरकार के विकास आयुक्त शशि शेखर […]
पूर्णिया जिले में अब तक महज 54 प्रतिशत परिवार शौचालय से आच्छादित
स्वच्छाग्रहियों की संख्या आवश्यकतानुसार बढ़ाने के दिये गये निर्देश
आवास निर्माण पूरा हो जाने पर राशि भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश
पूर्णिया : गुरुवार को बिहार सरकार के विकास आयुक्त शशि शेखर शर्मा की अध्यक्षता में पूर्णिया एवं कटिहार जिले से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में कई आवश्यक निर्देश दिये गये और कार्य प्रगति में तेजी लाने की हिदायत दी गयी.
हर घर नल का जल निश्चय की समीक्षा के क्रम में पूर्णिया जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्णिया जिला में चार पंचायतों में पेय जल की योजनाओं का क्रियान्वयन प्रारंभ किया गया है. उन्होंने दोनों जिला को योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निदेश दिया. उन्होंने क्षेत्र भ्रमण कर पेय जल की योजना का निरीक्षण करने का मशवरा दिया.
हर घर शौचालय निश्चय की समीक्षा के क्रम में पूर्णिया जिला पदाधिकारी ने बताया कि अबतक पूर्णिया जिला में लगभग 54 प्रतिशत परिवार शौचालय से आच्छादित हो चुके हैं. विकास आयुक्त ने दोनों जिला को इस कार्य की प्रगति में तेजी लाने का निदेश दिया. उन्होंने कहा कि जिन प्रखंडों एवं पंचायतों में शौचालय निर्माण की गति धीमी है, वहां स्वच्छाग्रहियों की संख्या आवश्यकतानुसार बढ़ा कर अधिक से अधिक परिवारों को प्रेरित कर शौचालय निर्माण में तेजी लाना जरूरी है.
सरकार की विभिन्न परियोजनाओं से संबद्ध कर्मियों यथा आशा, एएनएम, ममता, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, मध्याह्न भोजन रसोइया, विकास मित्र, जीविका दीदी आदि के घरों में प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभाग के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर शौचालय निर्माण में प्राथमिकता लाने को कहा. जीविका समूह के माध्यम से भी जन जागरूकता अभियान चलाकर इस कार्य में तेजी लाने कहा गया. शौचालय निर्माण के उपरांत सत्यापण एवं अनुदान की राशि का भुगतान त्वरित रूप से सुनिश्चित करने को कहा गया. इस अभियान में जुड़े जिन कर्मियों द्वारा संतोषजनक उपलब्धि प्राप्त नहीं की जा रही है, उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई करने का निदेश दिया गया.
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभुकों को आवास की स्वीकृति एवं प्रथम किस्त के भुगतान यथासंभव साथ-साथ सुनिश्चित करने को कहा गया. इसमें अनावश्यक विलंब करने पर कार्रवाई की जायेगी. इसी प्रकार लाभुकों द्वारा निर्धारित स्तर तक आवास निर्माण कराये जाने पर इसका सत्यापन कर अविलंब देय किस्त की राशि का भुगतान भी सुनिश्चित करने को कहा. आवास के लिए तैयार लाभुकों की सूची का प्रदर्शन पंचायतों में सार्वजनिक स्थलों पर करने का निदेश दिया गया.
उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त को आवास की स्वीकृति प्राप्त लाभुकों को उनके बैंक खाता में प्रथम किस्त की राशि का हस्तांतरण करते हुए पंचायतों में विशेष शिविर लगाकर पासबुक का वितरण करने को कहा. विकास आयुक्त ने दोनों जिला से बाढ़ पूर्व तैयारी के बारे में भी जानकारी ली. धान के बिचड़ा एवं रोपनी के संबंध में दोनों जिलों से संतोषप्रद स्थिति बतायी गयी. बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त डा सफीना एएन, दोनों जिला के जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त राम शंकर, अपर समाहर्ता डा रवींद्र नाथ एवं पूर्णिया जिला के सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement