पूर्णिया. जिंदा मछलियों को ढोने वाले एक पिकअप गाड़ी से पुलिस ने एक ही ब्रांड के कुल 1120 लीटर केन बियर के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया है. विदेशी शराब के केन बियर की बरामदगी के बाद पुलिस द्वारा पश्चिम बंगाल नंबर के पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया है. गुरुवार को सहायक खजांची थाना में सदर एसडीपीओ वन पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार की रात करीब 11 बजे गश्ती के क्रम में सहायक खजांची थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार को गुप्त सूचना मिली कि एक सफेद रंग की पिकअप वैन जीरो माइल गुलाबबाग के रास्ते लाइन बाजार होते हुए बेगुसराय की ओर विदेशी शराब का खेप ले कर जाने वाली है. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम लाइन बाजार स्थित आदर्श लॉज के पास पहुंचकर वाहन जांच प्रारंभ किया. वाहन जांच के क्रम में एक सफेद रंग की पीक अप वैन डब्लू बी 61 सी 0456 गुलाबबाग के तरफ से आते हुए दिखायी दिया, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से जांच के लिए रोका गया. जांच के क्रम में गाड़ी से कुल 1120 कैन बियर (विदेशी शराब), जिसकी मात्रा 560 लीटर बरामद किया गया. चालक का नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम तमीम अली, पिता अब्दुल हकीम, साकिन सिंग्तौर, थाना-कुशमंडी, जिला दक्षिण दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल बताया. इसके बाद बरामद विदेशी शराब को जब्त करते हुए अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि जब्त शराब किसके लिए भेजा जा रहा था, इसका पता लगाया जा रहा है. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

